scriptबीएसपी सीईओ ने विभागों में घूम-घूम कर दिया नए साल की बधाई | BSP CEO wandered across departments to wish the new year | Patrika News
भिलाई

बीएसपी सीईओ ने विभागों में घूम-घूम कर दिया नए साल की बधाई

सेफ्टी कैलेण्डर का मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनिर्बान दासगुप्ता ने किया विमोचन.

भिलाईJan 01, 2020 / 10:01 pm

Abdul Salam

बीएसपी सीईओ ने विभागों में घूम-घूम कर दिया नए साल की बधाई

बीएसपी सीईओ ने विभागों में घूम-घूम कर दिया नए साल की बधाई

भिलाई. भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनिर्बान दासगुप्ता ने नए साल के मौके पर इस्पात भवन में सुरक्षा ध्वज फहराकर सुरक्षा जागरूकता माह शुरू किया। इस दौरान सीईओ ने सुरक्षा अभियांंत्रिकी विभाग से तैयार सेफ्टी कैलेण्डर का विमोचन किया।

रेल्स उत्पादन के लक्ष्य को करना है पूरा
सीईओ ने कहा कि सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें साथ ही दैनंदिनी के कार्यों में सुरक्षित व्यवहार को अपनायें, एसओपी और एसएमपी का अनुपालन करें। सुरक्षा के साथ-साथ रेल्स उत्पादन के लक्ष्य को भी पूरा करना है। आज प्रत्येक विभाग को अपने निर्धारित उत्पादन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए कमर कस लेनी है। मॉडेक्स इकाइयों को भी उत्पादन को बढ़ाते हुए इसके निर्धारित क्षमता को शीघ्र प्राप्त करने का प्रयास करना होगा।

सुरक्षा माह का पहला दिन
संयंत्र में जनवरी माह को सुरक्षा माह के रूप में मनाया जाता है। इसी कड़ी में कार्यपालक निदेशक (वक्र्स) बीपी सिंह ने संयंत्र भवन में, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) एके भट्टा ने एक्सपांशन कार्यालय (परियोजनाएं) में सुरक्षा ध्वज फहराकर मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों को सुरक्षा शपथ दिलाई। इसके अलावा विभाग और अंचल प्रमुख ने संयंत्र के विभागों में ध्वजारोहण किया।

यहां पहुंचे सीईओ
नए साल की बधाई देने बीएसपी सीईओ अग्निशमन सेवाएं, यूनिवर्सल रेल मिल, रेल व स्ट्रक्चरल मिल, वायर रॉड मिल, मर्चेंट मिल व बार व रॉड मिल, टीएंडडी, लागत नियंत्रण, आरएमडी, बीबीएम, सीबीएम, ब्लास्ट फर्नेस व एसजीपी, एसएमएस-3, गुणवत्ता, पीएंडबीएस, पर्यावरण प्रबंधन विभाग, पीईएम, कोक ओवन व सीसीडी, एसपी-3, एसपी-2, ओएचपी, एसएमएस-2, आरईडी-1, आरईडी-2, आरएमपी-2, प्लेट मिल व डब्ल्यूएमडी, पीपीसी, ईएमडी, कांट्रेक्ट सेल (वक्र्स), एसएमएस-1, आरएमपी-1 व एमआरडी, एमएम, स्टोर्स, इलेक्ट्रिकल व आईएंडए संगठन, यूटिलिटी संगठन, इंजीनियरिंग शॉप्स, प्लांट गैरेज व मेकेनिकल विभागों में जाकर अधिकारियों कर्मियों को नए साल की बधाई दी।

Hindi News / Bhilai / बीएसपी सीईओ ने विभागों में घूम-घूम कर दिया नए साल की बधाई

ट्रेंडिंग वीडियो