scriptछत्तीसगढ़ में माओवादियों की मांद में सेंध लगाएगा BSF का एरावत, पहली बार 10 एमपीवीं पहुंची CG, जंगलों में होगा तैनात | BSF's Airavat to be deployed in Maoist area in Chhattisgarh | Patrika News
भिलाई

छत्तीसगढ़ में माओवादियों की मांद में सेंध लगाएगा BSF का एरावत, पहली बार 10 एमपीवीं पहुंची CG, जंगलों में होगा तैनात

BSF के फ्रंटीयर में हाल ही में 10 माइंस प्रोकेटिव वीकल पहुंचे। जल्द ही अबूझमाड़ से लेकर रावघाट के क्षेत्र, कांकेर, अंतागढ़ के जंगलों में पहुंचेंगे।

भिलाईJan 23, 2022 / 01:54 pm

Dakshi Sahu

छत्तीसगढ़ में माओवादियों की मांद में सेंध लगाएगा BSF का एरावत, पहली बार 10 एमपीवीं पहुंची CG, जंगलों में होगा तैनात

छत्तीसगढ़ में माओवादियों की मांद में सेंध लगाएगा BSF का एरावत, पहली बार 10 एमपीवीं पहुंची CG, जंगलों में होगा तैनात

भिलाई. छत्तीसगढ़ में माओवादियों की मांद में अब बीएसएफ (Border Security Force) का ‘एरावत न सिर्फ सेंध मारेगा, बल्कि जवानों को लैंड माइंस से भी सुरक्षित करेगा। BSF के फ्रंटीयर में हाल ही में 10 माइंस प्रोकेटिव वीकल पहुंचे। जल्द ही अबूझमाड़ से लेकर रावघाट के क्षेत्र, कांकेर, अंतागढ़ के जंगलों में पहुंचेंगे। जहां वे बीएसएफ की ताकत को और बढ़ाएंगे। फोर्स में एमपीवी को एरावत कहा जाता है, जो दुर्गम स्थानों में पहुंचने से लेकर लैंड माइंस और फायरिंग में जवानों की सुरक्षा करेगा। हाथी की तरह मजबूत इस गाड़ी में न सिर्फ जवान सुरक्षित रह सकते हैं, बल्कि वे इसके अंदर रहकर दुश्मनों पर जवाबी हमला भी कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ में बीएसएफ की 8 बटालियन तैनात है जो माओवादियों से लोहा ले रही है। अब इन बटालियन में यह एमपीवी के आने के बाद घोर नक्सल क्षेत्र में जवानों की मूवमेंट में आसानी होगी।
बुलेट और माइंस प्रूफ
बीएसएफ के अधिकारियों के मुताबिक आर्मी से लेकर सभी पैरामिल्ट्रिी फोर्स में इस वीकल का उपयोग किया जाता है। जबलपुर में तैयार होने वाली इन गाडिय़ों की अलग ही खासियत है। इसकी पूरी बॉडी बुलेट प्रूफ है। शीशे भी बुलेट प्रूफ है। लैंडमाइंस का भी इस पर असर नहीं होता। वहीं इसमें उपर की ओर लाइट मशीन गन चलाने के लिए जगह बनी हुई है, जिससे जवान खुद को सुरक्षित रखते हुए आसानी से दुश्मनों को टारगेट कर सकता है। बार्डर के साथ-साथ आंतरिक सुरक्षा में इन गाडिय़ों का उपयोग किया जाता है। सुमन्दर दबास, डीआईजी(पीएसओ) ने बताया कि बीएसएफ छत्तीसगढ़ के पास हाल ही में 10 एमपीवी आई है। दुर्ग से इसके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन्हें माओवादी क्षेत्र में तैनात बीएसएफ की बटालियन और सीओबी में भेजा जाएगा। इसके आने के बाद माओवादी क्षेत्र में सेंध मारना और भी आसान हो जाएगा।
छत्तीसगढ़ में माओवादियों की मांद में सेंध लगाएगा BSF का एरावत, पहली बार 10 एमपीवीं पहुंची CG, जंगलों में होगा तैनात
BSF के सेक्टर हेड क्वार्टर भिलाई से कांकेर और भानुप्रपातपुर में होंगे शिफ्ट
बीएसएफ के सीमांत मुख्यालय (स्पेशल ऑप्स) के तहत आने वाले भिलाई और दुर्ग का सेक्टर हेड क्वार्टर अब भिलाई से कांकेर और भानुप्रपातपुर में शिफ्ट होगा। दोनों हेड क्वार्टर के शिफ्ट होने के बाद बीएसएफ ग्रामीणों के और नजदीक पहुंचेगा। सेक्टर हेड क्वार्टर के वहां शुरू होने के बाद न सिर्फ जवानों, अधिकारियों को अपने काम से लेकर आसानी होगी, बल्कि ग्रामीणों को भी खासकर मेडिकल जैसी सुविधाएं भी आसानी से मिलेगी। सेक्टर हेड क्वार्टर में भी मेडिकल टीम होने की वजह से उन्हें भी इसका फायदा मिलेगा। इसके साथ ही अब छत्तीसगढ़ में बीएसएफ का सीमांत मुख्यालय बैंग्लोर की बजाए भुवनेश्वर ओडिशा से संचालित होगा। बीएसएफ के डीआईजी (पीएसओ) सुमन्दर दबास ने बताया कि कांकेर और भानुप्रपापुर पुलिस को प्रस्ताव दे दिया गया है। जल्द ही वे जमीन से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर की व्यवस्था करेंगे जिसके बाद हेडक्वार्टर वहां शिफ्ट होंगे। पत्रकारवार्ता में उन्होंने बीएसएफ की उपलब्धियों को भी बतायाइस अवसर पर सेकंड इन कमान(जी) संजय सिंह, सेकंड इन कमान(ऑप्स) प्रभाकर सिंह, सीएमओ(कमाण्डेंट) भारती सेन मौजूद थे।
22 गांव में 50 लाख की मदद
डीआईजी दबास ने बताया ग्रामीणों के और करीब पहुंचने बीएसएफ रावघाट क्षेत्र के बीएसपी के गोदित 22 गांवों में 50 लाख की मदद करेगा। इसमें वे सिविक एक्शन प्लान के तहत मेडिकल कैंप, महिला स्वास्थ्य, स्कूली बच्चों की पढ़ाई से संबंधित उनकी जरूरतों का सामान, आदि की व्यवस्था करेंगे।
24 जवान शहीद पर हौसले बुलंद
उन्होंने बताया कि 13 साल में बीएसएफ के 24 जवान नक्सल ऑपरेशन में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए। उसके बावजूद भी सभी के हौसले बुलंद है। अपने साथियों की शहादत को याद कर सभी जवान नक्सलीक्षेत्र में पूरी निष्ठा के साथ तैनात हैं , जिसकी वजह से अब माओवादियों को पीछे हटना पड़ रहा है।

Hindi News / Bhilai / छत्तीसगढ़ में माओवादियों की मांद में सेंध लगाएगा BSF का एरावत, पहली बार 10 एमपीवीं पहुंची CG, जंगलों में होगा तैनात

ट्रेंडिंग वीडियो