scriptतू खींच मेरी फोटो… बॉलीवुड सिंगर अकासा ने गाया ये गाना , थिरके सिटी यूथ | Bollywood singer Akasa sang song, enjoyed City Youth | Patrika News
भिलाई

तू खींच मेरी फोटो… बॉलीवुड सिंगर अकासा ने गाया ये गाना , थिरके सिटी यूथ

CG Bhilai News : इस शाम को रोमांचक बनाने से पहले अकासा ने स्टूडेंट्स को अच्छे कॅरियर और भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
 

भिलाईMay 17, 2023 / 06:04 pm

चंदू निर्मलकर

तो खींच मेरी फोटो... बॉलीवुड सिंगर अकासा ने गाया ये गाना , थिरके सिटी यूथ

तो खींच मेरी फोटो… बॉलीवुड सिंगर अकासा ने गाया ये गाना , थिरके सिटी यूथ

CG Bhilai News : बॉलीवुड सिंगर और बिग बॉस फेम अकासा सिंह ने मंगलवार को भिलाइयंस यूथ की शाम को यादगार बना दिया। वह संतोष रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज (रूंगटा आर-1) में हुए 3 दिवसीय एनुअल इवेंट ‘व्योम’ में शामिल होने भिलाई पहुुंची थीं। शानदार स्टेज और लेजर लाइटों की चकाचौंध रौशनी के बीच जैसे ही सिंगर ने अपना गीत, (CG Bhilai News) तो खींच मेरी फोटो… सुनाया हर जवां दिल के पैर थिरकने लगे। इस सॉन्ग पर रूंगटा यूथ ने भी जमकर धमाल मचाया। गाने के हर बोल को दोहराया।
यह भी पढ़ें

रायपुर के कारोबारी से 1.33 करोड़ की ठगी, दिल्ली के व्यापारी ने सामान लेकर नहीं किया भुगतान ,जानिए पूरा मामला

इसके बाद सैकड़ों की भीड़ के बीच अकासा का सबसे पसंदीदा सॉन्ग, नागिन गिन, गिन गिन…, गूंजा। हर बोल पर जोरदार आवाज में स्टूडेंट्स उनका साथ दे रहे थे। इसके बाद गीत पिया मोरा दूर मुझसे श्रृंगार कैसे हो, जैसे दर्जनों हिट्स पर स्टूडेंट्स की एनर्जी देखने लायक थी। (CG Bhilai News) इस शाम को रोमांचक बनाने से पहले अकासा ने स्टूडेंट्स को अच्छे कॅरियर और भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
यह भी पढ़ें

CGPSC Result : बस्तर की होनहार बेटी DSP के लिए चयनित, बोलीं- हिम्मत और धैर्य ने दिलाई सफलता

अकासा ने कहा, किसी गीत जैसी है जिंदगी

कॉन्सेर्ट के बाद सिंगर अकासा ने दिल की बात जुबान पर लाई। एक से बढ़कर एक नए-पुराने गीतों की झड़ी लगाने के बाद उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के युवा बेहद टैलेंटेड हैं। एजुकेशन फिल्ड से लेकर फिल्मों और सिंङ्क्षगग हर जगह छाप छोड़ रहे हैं। भिलाई आकर बेहद खुशी हुई। यूथ का जबरदस्त प्यार मिला। उन्होंने कहा जिंदगी एक गीत है हर एक को इसे हंसते हुए गुनगुनाना चाहिए। जिंदगी के हर एक पल को बड़े ही प्यार, सामान और इज्जत के साथ जीना चाहिए। (CG Bhilai News) उनका सुझाव था की जो भी करो सच्ची लगन और कड़ी मेहनत से करो। इसी से सफलता मिलेगी। माता-पिता के लिए सबसे ख़ुशी की बात तब होती है जब वो अपने बच्चों के कारण समाज, देश और विदेश में अपने नाम के साथ साथ उनका भी नाम रौशन करते हैं।
यह भी पढ़ें

मंत्रालय में है मेरी सेटिंग, बस करना होगा थोड़ा खर्चा, ऐसी बातों में आकर दे दिया 6 लाख, अब हो रहा पछतावा

स्टूडेंट्स को मिले प्राइज

व्योम के दूसरे दिन रूंगटा कैंपस में दिनभर फन एक्टिविटी हुई। इंजीनियरिंग, फार्मेसी और साइंस स्टूडेंट्स ने रस्साकशी में हाथ आजमाए। चैस और कैरम में दिमाग दौड़ाया। खाने के शौकीन यूथ ने मास्टर शैफ स्पर्धा में भी हिस्सा लिया। वहीं केट, कबड्डी, बास्केटबॉल जैसे खेलों में भी हिस्सा लिया। इस कार्यम में रूंगटा आर-1 ग्रुप के चेयरमैन संतोष रूंगटा, डायरेक्टर डॉ सौरभ रूंगटा, सोनल रूंगटा, डॉ. मनोज वर्गीस, (CG Bhilai News) डॉ. एजाजुद्दीन, प्राचार्य डॉ. राकेश हिमते, डॉ. नीमा एस बालन, डॉ. सत्यधर्म भारती, लखविंदर कौर और नर्म्रता वर्मा ने स्टूडेंट्स को मोटिवेट किया।

Hindi News / Bhilai / तू खींच मेरी फोटो… बॉलीवुड सिंगर अकासा ने गाया ये गाना , थिरके सिटी यूथ

ट्रेंडिंग वीडियो