बीती रात कैंप १ नेहरू चौक, वार्ड १८ निवासी जय प्रकाश साहू बस से रायपुर से भिलाई आ रहा था। छावनी पुलिस ने बताया कि साक्षरता चौक के पास बस खड़ी हुई। जैसे ही जय प्रकाश बस से उतरा और आगे बढ़ा वैसे ही तेज रफ्तार पीछे से आ रही कार सीजी ०७ बीएफ ५१९५ के चालक ने जबरदस्त ठोकर मार दी। ठोकर से युवक काफी दूर जाकर गिरा। उसके सिर में गंभीर चोट आई है। इसकी वजह से घटना के एक घंटे बाद ही उसकी मौत हो गई।
युवक को सरेराह ठोकर मारने के बाद कार चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। इधर लोग घायल युवक को देखने में जुटे रहे। पुलिस ने बताया कि कार चालक के खिलाफ अपराध कायम कर उसकी तफतीश की जा रही है। फिलहाल चालक का कोई सुराग नहीं मिला है।
यातायात हाइवे पेट्रोलिंग टीम को जैसे ही घटना की सूचना मिली वे घटना स्थल पर पहुंच गए। ट्रैफिक जवानों ने घायल युवक को उठाकर लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल पहुंचाया। ट्रैफिक डीएसपी सतीश कुमार ठाकुर ने बताया कि टीम जब तक उसे उठाकर ले गई वह जीवित था। उसके पर्स में वोटर आईडी कार्ड मिला। जिससे उसकी पहचान की गई। इसके बाद टीम अस्पताल स लौट गई।