scriptघर वाले देख रहे था रास्ता लेकिन वो नहीं आया, कफन में लिपटकर आई लाश | Bhilai : Road accident | Patrika News
भिलाई

घर वाले देख रहे था रास्ता लेकिन वो नहीं आया, कफन में लिपटकर आई लाश

सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल युवक को उपचार के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला पहुंचाया गया।

भिलाईAug 23, 2017 / 11:54 am

Dakshi Sahu

accident
भिलाई. मंगलवार की रात जीई रोड पर साक्षरता चौक के पास एक युवक को कार ने जोरदार ठोकर मार दी। सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल युवक को उपचार के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने घायल युवक की जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृत युवक की पहचान जय प्रकाश साहू के रूप में की है।
ऐसे मारी थी ठोकर
बीती रात कैंप १ नेहरू चौक, वार्ड १८ निवासी जय प्रकाश साहू बस से रायपुर से भिलाई आ रहा था। छावनी पुलिस ने बताया कि साक्षरता चौक के पास बस खड़ी हुई। जैसे ही जय प्रकाश बस से उतरा और आगे बढ़ा वैसे ही तेज रफ्तार पीछे से आ रही कार सीजी ०७ बीएफ ५१९५ के चालक ने जबरदस्त ठोकर मार दी। ठोकर से युवक काफी दूर जाकर गिरा। उसके सिर में गंभीर चोट आई है। इसकी वजह से घटना के एक घंटे बाद ही उसकी मौत हो गई।
छावनी थाना पुलिस ने बताया कि जय प्रकाश रायपुर में नौकरी करता है। मंगलवार की रात वह सिटी बस से साक्षारता चौक पर उतरा। सड़क किनारे जा रहा था। इतने में पलक झपकते ही लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार से आ रहे कार चालक ने उसे जोरदार ठोकर मार दिया। वह दूर जा गिरा। उसके सिर पर गंभीर चोट आई। मौके पर ही काफी मात्रा में खून बह चुका था। उसे अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने बताया कि हुंडई कार में एचटीसी लिखा था।
घटना के बाद फरार हो गया चालक
युवक को सरेराह ठोकर मारने के बाद कार चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। इधर लोग घायल युवक को देखने में जुटे रहे। पुलिस ने बताया कि कार चालक के खिलाफ अपराध कायम कर उसकी तफतीश की जा रही है। फिलहाल चालक का कोई सुराग नहीं मिला है।
हाइवे पेट्रोलिंग टीम ने पहुंचाया अस्पताल
यातायात हाइवे पेट्रोलिंग टीम को जैसे ही घटना की सूचना मिली वे घटना स्थल पर पहुंच गए। ट्रैफिक जवानों ने घायल युवक को उठाकर लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल पहुंचाया। ट्रैफिक डीएसपी सतीश कुमार ठाकुर ने बताया कि टीम जब तक उसे उठाकर ले गई वह जीवित था। उसके पर्स में वोटर आईडी कार्ड मिला। जिससे उसकी पहचान की गई। इसके बाद टीम अस्पताल स लौट गई।

Hindi News / Bhilai / घर वाले देख रहे था रास्ता लेकिन वो नहीं आया, कफन में लिपटकर आई लाश

ट्रेंडिंग वीडियो