scriptBhilai News: फायर एवं सेटी औद्योगिक सुरक्षा पर दिया जा रहा प्रशिक्षण, 10वीं, 12वीं पास भी ले सकते है ट्रेनिंग… | Bhilai News: Training is being given on fire and SETI industrial safety, 10th, 12th pass can also take the training... | Patrika News
भिलाई

Bhilai News: फायर एवं सेटी औद्योगिक सुरक्षा पर दिया जा रहा प्रशिक्षण, 10वीं, 12वीं पास भी ले सकते है ट्रेनिंग…

Bhilai News: संस्था फायर सेटी एंव डिजास्टर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट भिलाई निजी प्रशिक्षण संस्थान। इसका मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षण के द्वारा छात्र छात्राओं को रोजगार उपलब्ध करवाने में मदद करना है।

भिलाईAug 18, 2024 / 04:49 pm

चंदू निर्मलकर

Bhilai News: fire and safety news chhattisgarh news
Bhilai News : शहर में संस्था फायर सेटी एंव डिजास्टर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट भिलाई निजी प्रशिक्षण संस्थान, जिसमें 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर पास छात्र- छात्राओं के लिए फायर एंव सेफ्टी का प्रशिक्षण देती आ रही है। संस्था का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षण के द्वारा छात्र छात्राओं को रोजगार उपलब्ध करवाने में मदद करना है। संस्था में 6 महीने या साल भर का एक वर्ष अग्निशमन सुरक्षा एवं औद्योगिक सुरक्षा का प्रशिक्षण चल रहा है।

इन संस्थानों में ट्रेनिंग पश्चात मिलेगी नौकरी

संस्था के द्वारा प्रशिक्षण को प्राप्त होने के बाद छात्र एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया, गन-कैरिज फैक्ट्री इटारसी, ब्रेथवेट भारतीय रेल मंत्रालय, भिलाई स्टील प्लांट, पावर प्लांट, सीमेंट प्लांट, डी.आर.डी.ओ भारत रक्षा मंत्रालय जगदलपुर, रायपुर मंत्रालय, एन.एम.डी.सी नगरनार जैसी विभिन्न निजी एवं सरकारी कंपनियों में परमानेंट एवं ठेकेदारी बेस से कंपनियों में कार्य कर रहे हैं।
कैंपस-इंदिरा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल, गदा चौक, नजदीक अंबेडकर चौक, भिलाई,जिला-दुर्ग और प्लॉट नंबर-766 वार्ड-11, दशहरा मैदान के सामने,शांति नगर, भिलाई में संपर्क किया जा सकता है।

Hindi News/ Bhilai / Bhilai News: फायर एवं सेटी औद्योगिक सुरक्षा पर दिया जा रहा प्रशिक्षण, 10वीं, 12वीं पास भी ले सकते है ट्रेनिंग…

ट्रेंडिंग वीडियो