scriptBhilai News: गणेश पंडाल में बड़ा हादसा! टैंकर चालक की हुई संदिग्ध मौत, पुलिस ने जताई करंट लगने की आशंका | Bhilai News: Tanker driver dies in Ganesh pandal | Patrika News
भिलाई

Bhilai News: गणेश पंडाल में बड़ा हादसा! टैंकर चालक की हुई संदिग्ध मौत, पुलिस ने जताई करंट लगने की आशंका

CG News:भिलाई में इन दिनों समितियों द्वारा गणेाश पूजा की तैयारियां शुरु कर दी गई हैं। जगह-जगह गणेश पंडाल तैयार किए जा रहे हैं। इसी बीच शनिवार को सेक्टर-2 के गणेश पंडाल में दर्दनाक हादसा हो गया।

भिलाईSep 08, 2024 / 12:50 pm

Khyati Parihar

Bhilai News
Bhilai News: भिलाई सेक्टर-2, भिलाई विद्यालय परिसर, गणेश पंडाल के एक्वेरियम में पानी भरने के लिए निजी टेंकर से पानी मंगवाया गया था। टैंकर चालक संतोष साहू एक्वेरियम में पानी भरने के लिए टैंकर पर चढ़ा। इस दौरान उसकी अचानक मौत हो गई।
इस मामले में मृतक के रिश्तेदार नगर पालिका अध्यक्ष डिकेंद्र हिरवानी ने भट्ठी थाना जाकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाया कि करंट लगने से संतोष की मौत हुई है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: जंगल में शिकार के लिए बिछाए गए बिजली के तार, करंट की चपेट में आने से पिता-पुत्र झुलसे…

नहीं लिया शव

शव को शास्त्री अस्पताल के चीरघर में रखा गया है। परिजनों ने शनिवार को शव लेने से मना कर दिया। अब रविवार को उमीद है कि पीएम किया जाएगा। इधर परिजनों ने पीएम के दौरान वीडियो ग्राफी करवाने आवेदन दिया है। जिससे शरीर में किसी जगह विद्युत तार या करंट लगने का निशान हो, तो उसकी और पीएम की वीडियो ग्राफी की जा सके।

यहां देखें इससे संबंधित खबरें

1. आत्मानंद स्कूल में बड़ा हादसा, पढ़ाई कर रहे बच्चों के ऊपर गिरा पंखा, बच्ची घायल

कोरबा जिले बांकीमोंगरा के अंग्रेजी माध्यम आत्मानंद स्कूल में छत से पंखा गिर गया। पंखे का ब्लेड एक बच्चे के सिर में लगा। माथे से खून निकलने लगा। कक्षा में अफरा-तफरी मच गई। बच्ची को आनन-फानन में अस्पताल भेजा गया। यहां पढ़े पूरी खबर…
2. स्कूल की छत का गिरा प्लास्टर, 4 बच्चे हुए घायल..

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में सरकारी स्कूल की छत का स्लैब गिरने से 4 बच्चे घायल हो गए। जिसमें से दो बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं। यहां पढ़े पूरी खबर…

Hindi News/ Bhilai / Bhilai News: गणेश पंडाल में बड़ा हादसा! टैंकर चालक की हुई संदिग्ध मौत, पुलिस ने जताई करंट लगने की आशंका

ट्रेंडिंग वीडियो