यह भी पढ़ें:
Crime News: नहीं थम रहा अवैध उत्खनन, बिलासपुर में खनिज परिवहन करते 2 हाइवा, टिप्पर और एक जेसीबी जब्त छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय के आदेश पर दुर्ग रेंज आईजी रामगोपाल गर्ग ने रेंज के जिलों में जब्त मादक पदार्थों के नष्टीकरण के लिए हाई लेवल ड्रग्स डिस्पोजल समिति गठित की। 20 अगस्त को
भिलाई इस्पात संयंत्र के एसएमएस-3 के धमन भट्ठी में 989 किलोग्राम गांजा को नष्ट किया गया। इसके बाद थाना नेवई क्षेत्र में बीएसपी के मरोदा डेम के पास ट्रिपोलिडिन सिरफ की 9440 शीशी को जेसीबी से कुचला गया। इसके बाद गड्ढे में डालकर उसका नष्टीकरण किया गया।
इस मौके पर आईजी रामगोपाल गर्ग, एसपी जितेन्द्र शुक्ला, बालोद एसपी एसआर भगत, दुर्ग शहर एएसपी सुखनंदन राठौर, भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी, ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर, डीएसपी पनिकराम कुजूर, डीएसपी शिल्पा साहू, दुर्ग पर्यावरण संरक्षण मंडल प्रभारी नंद कुमार पटेल समेत बीएसपी के आधिकारी और बालोद, बेमेतरा के अधिकारी व
कर्मचारी मौजूद रहे। बीएसपी प्रबंधन ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए हेलमेट की व्यवस्था की।
Bhilai News: जानिए जिले में मादक पदार्थों की कार्रवाई
रेंज के 141 प्रकरणों में प्रयुक्त मादक पदार्थों एवं नशीली दवाइयों को नष्ट किया गया है, जिसमें दुर्ग से 79, बालोद 23 और बेमेतरा के 39 प्रकरण शामिल थे। गांजा 989.303 किलोग्राम, 9 गांजा पौधा, हीरोइन 170.220 ग्राम, ब्राउन शुगर 225.764 ग्राम, 11 लाख 91 हजार 314 टैबलेट, 4 हजार 200 कैप्सूल और 9440 सीरप की शीशी थी।