यह भी पढ़ें:
Heavy Rain Alert: छत्तीसगढ़ में दिखेगा साइक्लोन का तगड़ा असर! गरज-चमक के साथ जमकर बरसेंगे बादल, IMD का अलर्ट छत्तीसगढ़ पुलिस मुयालय के आदेश पर दुर्ग रेंज आईजी रामगोपाल गर्ग ने रेंज के जिलों में जब्त मादक पदार्थों के नष्टीकरण के लिए हाई लेवल ड्रग्स डिस्पोजल समिति गठित की। 20 अगस्त को भिलाई इस्पात संयंत्र के एसएमएस-3 के धमन भट्ठी में 989 किलोग्राम गांजा को नष्ट किया गया। इसके बाद थाना नेवई क्षेत्र में बीएसपी के मरोदा डेम के पास ट्रिपोलिडिन सिरफ की 9440 शीशी को जेसीबी से कुचला गया। इसके बाद गड्ढे में डालकर उसका नष्टीकरण किया गया।
इस मौके पर आईजी रामगोपाल गर्ग, एसपी जितेन्द्र शुक्ला, बालोद एसपी एसआर भगत, दुर्ग शहर एएसपी सुखनंदन राठौर, भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी, ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर, डीएसपी पनिकराम कुजूर, डीएसपी शिल्पा साहू, दुर्ग पर्यावरण संरक्षण मंडल प्रभारी नंद कुमार पटेल समेत बीएसपी के आधिकारी और बालोद, बेमेतरा के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। बीएसपी प्रबंधन ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए हेलमेट की व्यवस्था की।
Bhilai News: जानिए जिले में मादक पदार्थों की कार्रवाई
रेंज के 141 प्रकरणों में प्रयुक्त मादक पदार्थों एवं नशीली दवाइयों को नष्ट किया गया है, जिसमें दुर्ग से 79, बालोद 23 और बेमेतरा के 39 प्रकरण शामिल थे। गांजा 989.303 किलोग्राम, 9 गांजा पौधा, हीरोइन 170.220 ग्राम, ब्राउन शुगर 225.764 ग्राम, 11 लाख 91 हजार 314 टैबलेट, 4 हजार 200 कैप्सूल और 9440 सीरप की शीशी थी। देखें इससे संबंधित खबरें
डायरिया के मरीज मिलने की खबर से हरकत में आई स्वास्थ्य विभाग प्रदेश में इन दिनों डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ गई हैं। इस बीच ग्राम सेलूद के भाटापारा में उल्टी दस्त की शिकायत पर बीते दिन स्वास्थ्य विभाग को सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली। सूचना मिलते ही बीएमओ पाटन आशीष शर्मा ने तत्काल रैपिड रिस्पॉन्स टीम को सूचित कर क्षेत्र में तत्काल भ्रमण करने निर्देशित किया।
यहां पढ़ें पूरी खबर छत्तीसगढ़ में दिखेगा साइक्लोन का तगड़ा असर! मौसम के बदलाव से लोग फिर हलाकान हो गए। तापमान औसत से तीन डिग्री चढ़ गया। जिससे लोगों को दोपहर के साथ रात में भी उमस और गर्मी सताने लगी है। बता दें कि उमस में और इजाफा होगा।
यहां पढ़ें पूरी खबर