भिलाई

Bhilai Murder Case: सास व पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, मर जाने के बाद भी धारधार हथियार से करते रहे वार, सनसनी

Bhilai Murder Case: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पत्नी और सास ने मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि नाराज ने गैती से युवक पर ताबड़तोड़ वार किया। मौत हो जाने के बाद भी सास लगातार वार करती रही…

भिलाईSep 01, 2024 / 12:41 pm

Khyati Parihar

Bhilai Murder Case: रानीतराई थाना क्षेत्र के ग्राम दरबार मोखली में हुई हत्या में पुलिस ने युवक की सास और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया। 29 अगस्त को दरबार मोखली में एक बंद घर में डीकपोज लाश मिली थी। लाश टिकेश्वर देशमुख (30 वर्ष) का था जो मरोदा निवासी थी। अपनी पत्नी अनीता देशमुख (28 वर्ष) और सास भारती वर्मा (50 वर्ष) व बच्चों के साथ ससुराल दरबार मोखली में रहता था।
घर में तीन दिनों से कोई नहीं था। मृतक की सास भारती वर्मा ने अपने भाई राम अवतार वर्मा को फोन पर बताया था कि दामाद के साथ विवाद हो गया है, जिसमें उसे चोट आई है। इलाज के लिए कहीं जाने की बात कही। टिकेश्वर को भी चोट लगने की बात बताई और कहा कि जाकर देख लेना, उसका क्या हाल है। उसको भी इलाज के लिए ले जाना। जब वह पहुंचा तो देखा घर में ताला लगा हुआ था, गांव के कोटवार के साथ जाकर देखा तो शव पड़ा हुआ मिला।
यह भी पढ़ें

CG Murder News: आधी रात को छोटे भाई ने बड़े भाई पर हथियार से किया ताबड़तोड़ वार, खून से लथपथ पहुंचा अस्पताल, मौत

Bhilai Murder Case: सास ने गैती से किया था ताबड़तोड़ वार

रानीतराई टीआई प्रकाश कांत ने बताया कि टिकेश्वर देशमुख व उसकी सास के बीच आए दिन विवाद होता था। 26 अगस्त को भी दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसमें टिकेश्वर ने अपनी सास को झारे से मार दिया। उसके बाद खाना खाकर सभी लोग सो गए।
कमरे में सास भारती दो बच्चों को लेकर सोने चली गई और टिकेश्वर पत्नी के साथ बरामदे में सो गया। रात में सास ने गैती से टिकेश्वर के सिर पर वार कर दिया। चीखने की आवाज सुनकर पास सोई पत्नी अनीता उठ गई। देखी तो उसकी मां गैती से पति पर वार कर रही हैं। जब तक टिकेश्वर की मौत (Bhilai Murder Case) न हो गई, वार करती रही।
इसके बाद सास टिकेश्वर का शव घर के पास खंडहरनुमा कमरे में घसिटते हुए ले गई। खून के दाग का साफ कर दिया। दूसरे दिन सुबह खेत घूमने चली गई। किसी को इसका पता नहीं चला। फिर घर में ताला लगाकर सभी लोग दुर्ग इलाज करवाने के बहाने चले गए। रानीतराई पुलिस दुर्ग जिला अस्पताल पहुंची कर सास से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। मृतक की सास और पत्नी को गिरतार कर रिमांड पर भेज दिया गया।

इससे सम्बन्धित खबरें यहां पढ़े

1. अक्षत अग्रवाल मर्डर केस का सामने आया सच, आरोपी ने पुलिस के सामने बताई पूरी कहानी

व्यवसायी पुत्र अक्षत अग्रवाल की 3 गोली मारकर की गई थी हत्या, पुलिस ने आरोपी को लिया था हिरासत में, रातभर चली पूछताछ में आरोपी ने किया खुलासा। यहां पढ़े पूरी खबर…

2. बहन से मिलने गए युवक की हत्या, बेटी के सामने ही दोस्त ने बेरहमी से मार डाला

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार रात युवक ने अपने दोस्त को छत से फेंककर मार डाला। बीरगांव का रहने वाला संतोष सोनी अपनी बहन से मिलने उसके अपार्टमेंट गया था। यहां पढ़े पूरी खबर…

Hindi News / Bhilai / Bhilai Murder Case: सास व पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, मर जाने के बाद भी धारधार हथियार से करते रहे वार, सनसनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.