घर में तीन दिनों से कोई नहीं था। मृतक की सास भारती वर्मा ने अपने भाई राम अवतार वर्मा को फोन पर बताया था कि दामाद के साथ विवाद हो गया है, जिसमें उसे चोट आई है। इलाज के लिए कहीं जाने की बात कही। टिकेश्वर को भी चोट लगने की बात बताई और कहा कि जाकर देख लेना, उसका क्या हाल है। उसको भी इलाज के लिए ले जाना। जब वह पहुंचा तो देखा घर में ताला लगा हुआ था, गांव के कोटवार के साथ जाकर देखा तो शव पड़ा हुआ मिला।
यह भी पढ़ें
CG Murder News: आधी रात को छोटे भाई ने बड़े भाई पर हथियार से किया ताबड़तोड़ वार, खून से लथपथ पहुंचा अस्पताल, मौत
Bhilai Murder Case: सास ने गैती से किया था ताबड़तोड़ वार
रानीतराई टीआई प्रकाश कांत ने बताया कि टिकेश्वर देशमुख व उसकी सास के बीच आए दिन विवाद होता था। 26 अगस्त को भी दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसमें टिकेश्वर ने अपनी सास को झारे से मार दिया। उसके बाद खाना खाकर सभी लोग सो गए। कमरे में सास भारती दो बच्चों को लेकर सोने चली गई और टिकेश्वर पत्नी के साथ बरामदे में सो गया। रात में सास ने गैती से टिकेश्वर के सिर पर वार कर दिया। चीखने की आवाज सुनकर पास सोई पत्नी अनीता उठ गई। देखी तो उसकी मां गैती से पति पर वार कर रही हैं। जब तक टिकेश्वर की मौत (Bhilai Murder Case) न हो गई, वार करती रही।
इसके बाद सास टिकेश्वर का शव घर के पास खंडहरनुमा कमरे में घसिटते हुए ले गई। खून के दाग का साफ कर दिया। दूसरे दिन सुबह खेत घूमने चली गई। किसी को इसका पता नहीं चला। फिर घर में ताला लगाकर सभी लोग दुर्ग इलाज करवाने के बहाने चले गए। रानीतराई पुलिस दुर्ग जिला अस्पताल पहुंची कर सास से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। मृतक की सास और पत्नी को गिरतार कर रिमांड पर भेज दिया गया।