भिलाई तीन पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी में घर में मुर्गा बनाने को लेकर विवाद हो गया। शराब पीकर आया पति इसी बीच पत्नी से विवाद करने लगा। अपनी छोटी बहन के सामने खुद को बेईज्जत होता देख पत्नी घर में दो साल के बेटे को छोड़कर बहन के साथ घर से बाहर निकल गई। सुबह लोंगो ने देखा 2 साल का बेटा सड़क पर पड़ मिला। इस दर्दनाक घटना से सोमनी गांव में सनसनी फैल गई।
्रसोमनी के लोगों ने सड़क पर पड़ी मासूम की लाश को देखकर पुलिस को बताया कि पिता ने बड़ी बेरहमी से पटक-पटककर मारा होगा। मासूम के शरीर में जगह-जगह चोंट के निशान और खून के धब्बे स्पष्ट नजर आ रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर लिया है। मासूम के शव को माच्र्युरी में रख दिया है। पीएम रिपोर्ट के बाद खुलासा होगा कि बच्चे को किस तरह से मारा गया है।
सोमनी गांव के सड़क पर दो साल के मासूम का शव पड़ा देख पहले लोगों ने अंदाजा लगाया कि किसी वाहन की चपेट में आकर बच्चे की मौत हो गई होगी। लोग वाहन चालक को ढूंढने लगे। बाद में किसी ने जब झगड़े की बात कही तब जाकर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मासूम की मौत से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। बच्चे की प्रति क्रूरता को देख लोग दांतों तले उंगली दबा रहे हैं।