scriptBreaking : नशे में धुत्त था पिता और चौराहे पे पड़ी थी मासूम की लाश | Bhilai : Murder case in Bhilai | Patrika News
भिलाई

Breaking : नशे में धुत्त था पिता और चौराहे पे पड़ी थी मासूम की लाश

भिलाई तीन पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी में घर में मुर्गा बनाने को लेकर विवाद हो गया। शराब पीकर आया पति इसी बीच पत्नी से विवाद करने लगा।

भिलाईAug 17, 2017 / 04:00 pm

Dakshi Sahu

crime

Breaking : नशे में धुत्त में था पिता और चौराहे पे पड़ी थी मासूम की लाश

भिलाई. पति-पत्नी के आपसी विवाद के बाद एक मासूम की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। खून से लथपथ मासूम की लाश सड़क में देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद भिलाई तीन पुलिस ने मासूम की हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए बच्चे के पिता को हिरासत में ले लिया है। मिली जानकारी के अनुसार जशवंत चौहान और उसकी पत्नी का चिकन बनाने को लेकर घर में विवाद हो गया। जिसके बाद वह अपनी बहन को लेकर मायके चली गई। इसी बीच की हत्या की आशंका पुलिस व्यक्त कर रही है।
सड़क में पड़ी थी लाश
भिलाई तीन पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी में घर में मुर्गा बनाने को लेकर विवाद हो गया। शराब पीकर आया पति इसी बीच पत्नी से विवाद करने लगा। अपनी छोटी बहन के सामने खुद को बेईज्जत होता देख पत्नी घर में दो साल के बेटे को छोड़कर बहन के साथ घर से बाहर निकल गई। सुबह लोंगो ने देखा 2 साल का बेटा सड़क पर पड़ मिला। इस दर्दनाक घटना से सोमनी गांव में सनसनी फैल गई।
पटक-पटक कर मारा
्रसोमनी के लोगों ने सड़क पर पड़ी मासूम की लाश को देखकर पुलिस को बताया कि पिता ने बड़ी बेरहमी से पटक-पटककर मारा होगा। मासूम के शरीर में जगह-जगह चोंट के निशान और खून के धब्बे स्पष्ट नजर आ रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर लिया है। मासूम के शव को माच्र्युरी में रख दिया है। पीएम रिपोर्ट के बाद खुलासा होगा कि बच्चे को किस तरह से मारा गया है।
पहले लोगों ने सोचा दुर्घटना से मौत
सोमनी गांव के सड़क पर दो साल के मासूम का शव पड़ा देख पहले लोगों ने अंदाजा लगाया कि किसी वाहन की चपेट में आकर बच्चे की मौत हो गई होगी। लोग वाहन चालक को ढूंढने लगे। बाद में किसी ने जब झगड़े की बात कही तब जाकर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मासूम की मौत से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। बच्चे की प्रति क्रूरता को देख लोग दांतों तले उंगली दबा रहे हैं।

Hindi News / Bhilai / Breaking : नशे में धुत्त था पिता और चौराहे पे पड़ी थी मासूम की लाश

ट्रेंडिंग वीडियो