भिलाई

CG Fraud News: भिलाई के व्यापारी से 14 लाख की ठगी, मुंबई के कारोबारी के खिलाफ केस दर्ज

CG Fraud News: मुंबई के कारोबारी शंभू ने भरोसे में लेते हुए 30 लाख से ज्यादा का कोयला खरीदा। इसके बाद समय-समय पर भुगतान भी किया। इसके बाद करीब 14 लाख से ज्यादा की रकम होल्ड कर दिया।

भिलाईJan 21, 2025 / 01:06 pm

Love Sonkar

cg news

CG Fraud News: मुंबई के कारोबारी ने भिलाई के कोक व्यापारी को भरोसे में लेकर लाखों का चूना लगाया है। मां काली ट्रेडर्स के प्रोपराइटर शंभूजी का दफ्तर महाराष्ट्र के आनंद भवन मेहता चाल, नेताजी सुभाष नगर घाटकोपर असलफा वेस्ट में है। उनका खुर्सीपार भिलाई के ऋषभ इंटरप्राइजेस के प्रोपराइटर ऋषभ सिंह के साथ कोयला व्यापार के लिए डील हुई। ऋषभ सिंह का ट्रेडिंग व कोक का व्यवसाय है। दोनों एक दूसरे के साथ दस साल से व्यापार कर रहे हैं। दोनों कंपनी के मध्य कोक का लेनदेन होता रहा है।
यह भी पढ़ें: CG big fraud: पूर्व CM के लिए पूजा-पाठ करने वाला 11.60 करोड़ की ठगी कर फरार, तलाश में पुलिस ने मारे छापे

30 लाख से अधिक की ठगी

ऋषभ को मुंबई के कारोबारी शंभू ने भरोसे में लेते हुए 30 लाख से ज्यादा का कोयला खरीदा। इसके बाद समय-समय पर भुगतान भी किया। इसके बाद करीब 14 लाख से ज्यादा की रकम होल्ड कर दिया। इस मामले में व्यापारी की शिकायत पर खुर्सीपार पुलिस ने मुंबई के कारोबारी के खिलाफ धारा 406, 420 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
अंतिम भुगतान 27 मार्च 2023 को किया गया था उसके बाद भुगतान रोक दिया गया। आवेदक ने कई बार फोन से संपर्क किया। लगातार रकम देने के लिए टाल मटोल करता रहा। तंग आकर ऋषभ सिंह ने अधिवक्ता के माध्यम से मां काली ट्रेडर्स को लीगल नोटिस भेजा।

Hindi News / Bhilai / CG Fraud News: भिलाई के व्यापारी से 14 लाख की ठगी, मुंबई के कारोबारी के खिलाफ केस दर्ज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.