script23 सितंबर को बीएसपी रचेगा इतिहास, दहकेगा भारत का दूसरा सबसे बड़ा ब्लास्ट फर्नेस | Bhilai: Bhilai steel plant | Patrika News
भिलाई

23 सितंबर को बीएसपी रचेगा इतिहास, दहकेगा भारत का दूसरा सबसे बड़ा ब्लास्ट फर्नेस

फर्नेस में ब्लोइंग लिए फर्नेस स्थापित करने वाले चीन और जर्मनी के विशेषज्ञों की टीम यहा पहुंच चुकी है।

भिलाईSep 11, 2017 / 10:30 am

Dakshi Sahu

bsp
अब्दुल सलाम @भिलाई. आधुनिकीकरण एवं विस्ताारीकरण परियोजना के तहत भिलाई इस्पात संयंत्र में स्थापित देश का दूसरा सबसे बड़ा ब्लास्ट फर्नेस क्रमांक-आठ 23 सितंबर से दहकना शुरू हो जाएगा। फर्नेस में ब्लोइंग लिए फर्नेस स्थापित करने वाले चीन और जर्मनी के विशेषज्ञों की टीम यहा पहुंच चुकी है।
बीएसपी के सीईओ की मौजूदगी में इस कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रति दिन 8000 टन हॉट मेटल उत्पादन क्षमता वाले अपने इस इस सबसे बड़े ब्लास्ट फर्नेस को शुरू करने से पहले बीएसपी प्रबंधन हर तरीके से संतुष्ट होना चाहता है। वर्तमान में स्टोव को सुलगाकर हिटिंग किया जा रहा है।
चीन के विशेषज्ञों की है नजर फर्नेस पर
भिलाई इस्पात संयंत्र में चीन की टीम ब्लास्ट फर्नेस-8 के फर्नेस पर नजर रखी हुई है। ब्लोइंग के दौरान इस फर्नेस में किसी तरह की दिक्कत न आए, यह चीन से आए फर्नेस के विशेषज्ञ देख रहे हैं। ब्लास्ट फर्नेस-8 के फर्नेस को चीन के विशेषज्ञों की मौजूदगी में स्थापित किया गया है। ब्लोइंग शुरू करने से पहले वे नए सिरे से फर्नेस की बारीकियों पर नजर डाल रहे हैं।
जर्मन के विशेषज्ञों की नजर टरबाइन पर
जर्मन के विशेषज्ञों को भी बुला लिया गया है। जर्मन के विशेषज्ञ बीएफ-8 में टरबाइन स्थापित किए थे। टरबाइन का कार्य स्टीम के प्रेशर को कम से अधिक में तब्दील करना होता है। बीएफ-8 के फर्नेस में टरबाइन से स्टीम को अधिक प्रेशर कर भेजा जाएगा। टरबाइन से फर्नेस तक पहुंचने के दौरान किसी तरह की भी दिक्कत होगी, तब यह विशेषज्ञ उसे तुरंत ही दूर करने का काम करेंगे।

70 टन क्षमता के हैं टारपीडो लेडल
ब्लास्ट फर्नेस-8 व एसएमएस-3 के मध्य हॉट मेटल परिवहन करने के लिए चार बड़े टारपीडो लेडल का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए दोनों के बीच रेलपांत बिछाई जा चुकी है। नए टारपीडो लेडल की क्षमता ७० टन की है।
ब्लास्ट फर्नेस-8 में है ४ टेप
बीएसपी में सात ब्लॉस्ट फर्नेस है, इसमें से ब्लॉस्ट फर्नेस-7 में दो टेप है, जिसमें से हॉट मेंटल का उत्पादन होकर निकलता है। शेष ६ में एक-एक टेप***** है। वहीं नए बीएफ-8 में चार टेप है। इसकी वजह से उत्पादन में यह अन्य काफी पीछे छोड़ देगा। ब्लॉस्ट फर्नेस-8 लगातार २४ घंटे उत्पादन देगा।
1200 करोड़ की योजना
बीएसपी में विस्तार योजना के तहत बीएफ-8 को १२०० करोड़ रुपए व्यय कर तैयार किया गया है। इसके उत्पादन की क्षमता बीएसपी में मौजूद अन्य ब्लॉस्ट फर्नेस से अधिक है। इसे शुरू करने के बाद बीएसपी दो फर्नेस को डिस्मेंटल कर देगा।
बीएसपी प्रबंधन बीएफ-8 से उत्पादन इस माह में ही लेने की तैयारी कर चुका है। बीएफ-8 से तैयार हॉट मेटल को स्टील मेल्टिंग शॉप-3 (एसएमएस-3) में खपाया जाना है। प्रबंधन एसएमएस-3 के एक कनवर्टर व एक ब्लूम को शुरू कर इससे उत्पादन शुरू कर लेना चाहता है।
एसएमएस-3 व ब्लास्ट फर्नेस-8 के बीच बीएसपी प्रबंधन ट्रायल के तौर पर टारपीडो लेडल को चला चुका है। सीईओ एम रवि ने बताया कि बीएसपी के सबसे बड़े ब्लास्ट फर्नेस-8 की ब्लोइंग 23 सितंबर २०१७ तक करने तैयारी की जा रही है। विशेषज्ञों की टीम यहां पहुंच चुकी है।

Hindi News / Bhilai / 23 सितंबर को बीएसपी रचेगा इतिहास, दहकेगा भारत का दूसरा सबसे बड़ा ब्लास्ट फर्नेस

ट्रेंडिंग वीडियो