भिलाई

CG Crime: गणेश पंडाल में नाबालिग पर हमला, आरोपी की तलाश जारी…

CG Crime: मजाक-मजाक में कहने लगा कि मार दूंगा और इसी बीच गलती से टच हो गया। बड़े भाई ने शिकायत की है। मामले में अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

भिलाईSep 16, 2024 / 03:26 pm

Love Sonkar

CG Crime: सुपेला डमरु मोहल्ला कृष्णानगर गणेश पंडाल देखने गए नाबालिग युवकों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक नाबालिग युवक ने कटर निकाला और हमला कर दिया। (CG Crime) घायल नाबालिग के भाई की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया। घटना शनिवार रात करीब 12.10 बजे की है। 16 वर्षीय नाबालिग ने शिकायत की।
गणेश की प्रतिमा देखने पंडाल गया था, जहां अपने दोस्तों के साथ चाय पी रहा था। कृष्णानगर निवासी एक किशोर पहुंचा और उससे अश्लील गाली गलौज करने लगा। (CG Crime) बात इतना बढ़ गई कि जेब में रखा कटर निकाला और उसे से हमला कर दिया। मामले को थाना लेकर पहुंचा, जिसमें प्रकरण दर्ज की। नाबालिग आरोपी की तलाश की जा रही है।

CG Crime: आरोपी की तलाश

दोनों नाबालिग है। मजाक-मजाक में कहने लगा कि मार दूंगा और इसी बीच गलती से टच हो गया। बड़े भाई ने शिकायत की है। मामले में अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

CG Crime: इससे संबंधित और भी खबरें

गणेश पंडाल में हुई चाकूबाजी, तीन सगे भाइयों की कर दी पीट-पीटकर हत्या

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में तीन भाइयो की हुई एक साथ मौत दरअसल दुर्ग जिले के नंदिनी-खुंदनी में शुक्रवार की देर रात गणेश पंडाल में दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान हुई चाकूबाजी में कुछ लोग घायल हैं। घटना में तीन सगे भाइयों की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इनमें से मृतकों का चचेरा भाई है। यहां पढ़ें पूरी खबर
गणेश पंडाल में DJ पर डांस को लेकर 3 भाइयों को मार डाला

छत्तीसगढ़ में गणेश चतुर्थी के मौके पर दुर्ग के नंदनी गांव में बवाल हो गया। गणेश पंडाल में DJ पर डांस को लेकर तीन भाई समेत 4 लड़कों की निर्मम हत्या कर दी। ( CG Crime news) बताया गया कि दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि तीन भाइयों की पीट-पीटकर जान ले ली। यहां पढ़ें पूरी खबर

Hindi News / Bhilai / CG Crime: गणेश पंडाल में नाबालिग पर हमला, आरोपी की तलाश जारी…

लेटेस्ट भिलाई न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.