यह भी पढ़ें:
PM Surya Ghar Yojana: पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को लेकर नया अपडेट, अब 7 प्रतिशत ब्याज पर मिलेगा ऋण उन्होंने बताया कि इसकी पूर्ति के लिए नगर निगम व जनपदवार जिले में अधिक खपत वाले घरेलू
विद्युत उपभोक्ताओं की सूची तैयार की गई है। जिसके आधार पर अधिक खपत वाले उपभोक्ताओं को योजना से जोड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। बैठक में सीईओ जिला पंचायत बजरंग दुबे, नगर पालिका निगम दुर्ग, भिलाई, रिसाली, चरोदा-भिलाई के आयुक्त, प्रबंधक लीड एवं समस्त क्षेत्रीय प्रबंधक बैंक, कार्यपालन अभियंता अक्षय ऊर्जा विकास प्राधिकरण, जनपद पंचायत सीईओ, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद्, नगर पंचायत, अहिवारा, कुम्हारी, जामुल, अम्लेश्वर, धमधा, पाटन व उतई, पीएम सूर्यघर योजना के अंतर्गत कार्यरत वेंडर एवं यूवोदय के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
यह है सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना
सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने और लोगों को बिजली के बोझ से राहत देने के उद्देश्य से भारत सरकार ने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना बनाई गई है। इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत देश के लाखों घरों में सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान की जाएगी। इसके लिए सरकार द्वारा सोलर पैनल की स्थापना पर 78 हजार रूपए तक की सब्सिडी दी जा रही है। इसके अतिरिक्त, सस्ती ब्याज दर पर ऋण भी उपलब्ध कराया जाएगा।