scriptVideo: मंत्र बोलते ही कंबल से होने लगी नोटों की बरसात… ठगी का अनोखा तरीका देख हर कोई हैरान | Patrika News
भरतपुर

Video: मंत्र बोलते ही कंबल से होने लगी नोटों की बरसात… ठगी का अनोखा तरीका देख हर कोई हैरान

Bharatpur Crime News: रुपए दोगुना करने के नाम पर फंसा रहे लोगों को, ठग कंबल से उड़ाता नोट, पुराना बताया जा रहा वायरल वीडियो, पुलिस कर रही मामले की जांच

भरतपुरDec 02, 2024 / 04:47 pm

pushpendra shekhawat

bharatpur news
सोशल मीडिया पर कंबल में से रुपए की बारिश का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो भरतपुर के कामां क्षेत्र का बताया जा रहा है। नोट दोगुने करने का यह वीडियो कामां थाना क्षेत्र के गांव बगीची का बताया जा रहा है। यह वीडियो पुराना है, लेकिन अभी फिर से वायरल होने लगा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
तंत्र-मंत्र के ढोंग का करते हुए ठग कंबल ओढकर रुपए उड़ाकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। जानकारी के अनुसार यहां ठग लोगों को रुपए दोगुना करने का झांसा देकर दूरदराज से बुलाते हैं। फिर कमरे में एक शख्स पहले ही कंबल ओढकर बैठा होता है। वह मंत्र पढ़कर नोटों की बारिश करने लगता है। जिसे देखकर आने वाले लोगों को विश्वास होने लगता है। इसी दौरान एक ठग वहां चुपचाप आग लगा देता है। जिससे कंबल ओढ़कर बैठा शख्स बेहोशी का नाटक करता है। वहीं अन्य साथी उसके मरने की बात करते हुए लोगों को धमकाने लगते हैं। पूरे घटनाक्रम से घबराए लोग अपनी नकदी को छोड भी भाग जाते हैं।

पहले भी आए मामले

गौरतलब है कि इससे पहले भी अकाता व बगीची के तंत्र विद्या का ढोंग कर नोट दोगुना कराने आने वालों पर पुलिस ने नकेल भी कसकर जेल भी भेजा था। लेकिन इसके बावजूद भी ये ठग अभी भी भोले भाले लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं।

Hindi News / Bharatpur / Video: मंत्र बोलते ही कंबल से होने लगी नोटों की बरसात… ठगी का अनोखा तरीका देख हर कोई हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो