लोग: सांस की हो रही बीमारी, कूलर चलाना भी मुश्किल -सांस लेने में समस्या हो रही है। जिला प्रशासन को ध्यान देना चाहिए। रात्रि को कूलर चलाया था डस्ट कमरे में भर गई।
गीता, गृहणी अनुराग नगर
-क्लिंकर की डस्ट से बहुत परेशान है। दिन र खाते रहते हैं लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। जब इतने लोग बीमार हो रहे हैं तो प्रशासन को ध्यान देना चाहिए।
सत्यप्रकाश, माल गोदाम रोड
-सांस की समस्या बन गई है। रात्रि को काम चला था उस दौरान कूलर के से डस्ट अंदर पहुंच गई। कूलर बंद करना पड़ा तब जाकर राहत की सांस ली।
संगीता, अनुराग नगर
-जहां प्लांट लगा हुआ है उससे आधा किलोमीटर पर ही पुराना औद्योगिक क्षेत्र में ऑयल मिल है लेकिन क्लिंकर की डस्ट वहां तक पहुंचती है। गाड़ी पर जमा हो जाती है पानी डालते हैं फिर भी नहीं हटती।
देवेंद्र कुमार, पुराना औद्योगिक क्षेत्र
कृष्ण कुमार, माल गोदाम रोड
-क्लिंकर से बहुत परेशान हैं। शरीर में खाज खुजली हो गई है। बीती रात क्लिंकर से डस्ट उड़ती रही। इससे रात्रि को सो भी नहीं पाए। कूलर चल रहा था। पूरी डस्ट अंदर पहुंच गई कूलर बंद करना पड़ा।
रमेश चंद, माल गोदाम रोड
-क्लिंकर की उड़ती धूल के कारण शरीर पर फुंसी हो गई है। उनमें जलन और खुजली होती है। चिकित्सकों को दिखाया लेकिन फायदा नहीं पड़ रहा।
हरीश कुमार, अनुराग नगर