scriptपुलिस जिसे तलाश रही उसका खेत में मिला कंकाल | Skeleton found in the field of the one he was looking for | Patrika News
भरतपुर

पुलिस जिसे तलाश रही उसका खेत में मिला कंकाल

डीग पुलिस ने करीब ढाई माह पहले पैसों का तगादा करने गए गुम हुए गांव दांतलोठी निवासी भूरी सिंह जाट की हत्या का खुलासा किया है।

भरतपुरJul 30, 2021 / 11:12 pm

rohit sharma

पुलिस जिसे तलाश रही उसका खेत में मिला कंकाल

पुलिस जिसे तलाश रही उसका खेत में मिला कंकाल

भरतपुर. डीग पुलिस ने करीब ढाई माह पहले पैसों का तगादा करने गए गुम हुए गांव दांतलोठी निवासी भूरी सिंह जाट की हत्या का खुलासा किया है। पुलिस ने मामले में आरोपी कलुआ पुत्र रामजीत जाट निवासी गांव सरकोरिया थाना इंगलास जिला अलीगढ़ तथा बंटू पुत्र रामवीर जाट निवासी सरकोरिया थाना इंगलास को गिरफ्तार किया है। मृतक कलुआ के पास उधार ली राशि मंगाने गया था, जहां पर उसने गांव के एक व्यक्ति के साथ मिलकर हत्या कर दी और शव खेत में गाड़ दिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने मृतक के पहने हुए कपड़े व मृत शरीर के अवशेष बरामद किए हैं।
थाना प्रभारी रघुवीर सिंह ने बताया कि गत 29 जून को सुखवीर पुत्र परभाती जाट निवासी गांव दांतलोठी ने तहरीर दी। जिसमें बताया कि गत 11 मई को उसका बड़ा भाई भूरी सिंह पुत्र परभाती घर से कलुआ, विजेंद्र एवं सत्येंद्र पुत्र कलुआ जाट निवासी सरकोरिया तहसील व थाना इंगलास जिला अलीगढ़ के पास उन्हें उधार दी राशि का तगादा करने गया था। भूरी सिंह ने उन्हें 15 हजार रुपए शादी कराने के लिए करीब 3 साल पहले दिए थे। भाई की शादी कराने के बहाने से राशि ली थी। लेकिन शादी नहीं कराई। गत 11 मई को गया उसका भाई वापस नहीं आया। रिपोर्ट में कलुआ व बिजेंद्र व सत्येंद्र पर शक जताया था। पुलिस ने जांच की जिसमें भूरी सिंह की हत्या कलुआ द्वारा किसी के साथ मिलकर करने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि कलुआ भूरी सिंह के साथ मथुरा में मजदूरी करता था। इस दौरान उसने भूरी सिंह से उधार पैसे ले लिए। कई बार तगादा किया लेकिन राशि नहीं लौटाई। पुलिस ने बताया है कि 11 मई को भूरी सिंह कलुआ उधार ली राशि लेने उसके गांव सरकोरिया पहुंचा और वह उसके घर पर ही ठहर गया। पुलिस ने बताया कि कलुआ पैसे नहीं देना चाहता था। जिस पर कलुआ ने गांव के बंटू पुत्र रामवीर जाट के साथ षड्यंत्र रचकर भूरी को पर ले गए। जहां तीनों ने शराब का सेवन किया। नशा होने पर कलुआ और बंटू ने भूरी सिंह का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। शव को दोनों ने बंटू के खेत में गाड दिया। दो दिन बाद जब दोनों पुन: खेत पर गए तो जंगली जानवर शव को निकालकर खा चुके थे। फिर दोनों ने भूरी सिंह के कंकाल को बाजरे के खेत में डाल दिया।

Hindi News / Bharatpur / पुलिस जिसे तलाश रही उसका खेत में मिला कंकाल

ट्रेंडिंग वीडियो