बयाना कोतवाली थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक कहां है चाय वाला नाम के फेसबुक पेज से किसी अश्लील फोटो को महिला विधायक का बताकर शेयर किया गया है। विधायक की ये फोटो चुनाव की वक्त की है, जिसके चेहरे को किसी दूसरी महिला की अश्लील फोटो पर लगाकर वायरल किया गया है। बयाना थानाधिकारी ने विधायक की शिकायत पर फेसबुक पेज संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस फेसबुक पेज के आईपी एड्रेस के साथ तकनीकी जांच में जुटी हुई है। साथ ही इसकी एफआईआर जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा को भिजवा दी गई है।
विधायल बोलीं-आम महिला का क्या हाल होगा?
विधायक ने बताया कि मेरी सोशल मीडिया की टीम से जानकारी मिली की चुनाव जीतने के बाद लोगो ने मेरे फोटो के साथ अश्लील वीडियो पोस्ट की थी। मेरे साथ दोबारा ऐसा हुआ है। उन्होंने कहा कि जब राजनीतिक तौर पर स्थापित एक महिला विधायक के साथ ऐसा हो सकता है तो आम महिला का क्या हाल होता होगा? विधायक बनावत ने कहा कि अश्लील फोटो से उनकी राजनीतिक और सामाजिक छवि को धूमिल किए जाने का प्रयास किया गया है। वहीं, इस मामले को लेकर निर्दलीय विधायकों ने जयपुर में एडीजी क्राइम दिनेश एमएन को पत्र सौंपकर आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है।
विधायक को पहले भी की जा चुकी बदनाम करने की साजिश
बता दें कि बयाना विधायक डॉ. ऋतु बनावत को सोशल मीडिया पर पहले भी बदनाम करने की कोशिश की जा चुकी है। इसी साल जनवरी में दो लोगों ने फेसबुक अकाउंट पर किसी अन्य महिला को विधायक ऋतु बनावत बताते हुए अश्लील वीडियो वायरल किया था। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद विधायक के पास दनादन फोन आने लगे थे। इसके बाद उन्होंने एसपी इस मामले की शिकायत की और बयाना थाने में मामला दर्ज करवाया था। जांच में जुटी पुलिस ने फेक वीडियो वायरल करने वाले बाड़मेर के रहने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया था।