भजन लाल शर्मा के नाम की घोषणा होते ही भरतपुर में उनके घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं उनके घर के बाहर मिठाई बांटी और आतिशबाजी कर खुशियां बनाई। माता-पिता को बेटे को सीएम बनने की सूचना मिली तो उनके आंखों से खुशी के आंसू छलके उठे।
राजस्थान के नए सीएम भरतपुर जिले के अटारी गांव के रहने वाले हैं। भरतपुर शहर में उनका निवास है। उनके दो बेटे हैं। बड़ा बेटा आईएएस की तैयारी कर रहा है। दूसरा बेटा डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहा है। नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की मां ने कहा कि वह बहुत मेहनती है। जैसे पहले मेहनत करता था, उसी प्रकार मेहनत करें। जनता के बीच रहे और उनका काम करे।
राजस्थान में भी भाजपा का चौंकाने वाला फैसला, भजन लाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए मुख्यमंत्री
बता दें कि भजन लाल शर्मा पार्टी में प्रदेश महामंत्री के रुप में भूमिका निभा रहे थे और हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव में उन्हें जयपुर की सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी बनाया और वह पहली बार विधायक बने। वह चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेन्द्र भारद्वाज को 48 हजार से अधिक मतों से हराकर विधायक निर्वाचित हुए।