scriptबकरी चराने गए दो चचेरे भाइयों की दलदल में फंसने से मौत | Jumped into pit to take bath, two brother died after getting in swamp, Bhusawar,rajasthan accident news | Patrika News
भरतपुर

बकरी चराने गए दो चचेरे भाइयों की दलदल में फंसने से मौत

बकरी चराने के लिए जंगल में गए पांच बालकों में दो चचेरे भाई नहाने के लिए एक पानी भरे खड्ड़े में कूद गए। लेकिन वे खड्डे के दलदल में ही फंस गए और बाहर नहीं निकल सके। दो चचेरे भाइयों को गड्ढे में डूबा देख साथियों ने चीख-पुकार के साथ गांव की ओर दौड़ लगा दी।

भरतपुरMay 05, 2023 / 11:56 am

Kirti Verma

photo_6244347618037708939_x.jpg

भुसावर. बकरी चराने के लिए जंगल में गए पांच बालकों में दो चचेरे भाई नहाने के लिए एक पानी भरे खड्ड़े में कूद गए। लेकिन वे खड्डे के दलदल में ही फंस गए और बाहर नहीं निकल सके। दो चचेरे भाइयों को गड्ढे में डूबा देख साथियों ने चीख-पुकार के साथ गांव की ओर दौड़ लगा दी। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने खड्डे से दोनों बालकों को निकालकर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार, अतुल (16) पुत्र छोटे लाल और मोहित (14) गांव के अन्य बालकों के साथ जंगल में बकरी चराने के लिए गए थे। ग्रामीणों ने बताया कि जंगल में एक गड्ढे में भरे पानी को देख अतुल और मोहित नहाने के लिए उसमें छलांग लगा दी।

यह भी पढ़ें

राजस्थान के एसएमएस अस्पताल के डॉक्टर्स का कमाल, नागपुर के शख्स की बढ़ा दी हाइट, रचा इतिहास

इसके बाद वे उसी गड्ढे के दलदल में फंस गए और बाहर ही नहीं निकले। इसे देख साथ में बकरी चरा रहे बालकों ने गांव में आकर सूचना दी। हादसे की भनक लगते ही प्रशासन, ग्रामीण व बालकों के परिजनों में भगदड़ मच गई। जिसने भी घटना की सुनी, वह घटनास्थल के लिए दौड़ पड़ा। तहसीलदार सुरेंद्र सिंह एवं थाना प्रभारी मदनलाल मीणा ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए मृतक दोनों बालकों के परिजनों को ढाढस बंधाया। गांव बारोली सहित आसपास के गांव में शोक छा गया और जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि देशराज सिंह जाटव, वैर पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि समय सिंह जाटव आदि ने इस घटना पर गहरा दुख प्रकट करते हुए मृतक बालकों के परिजनों को ढांढस बंधाया।

यह भी पढ़ें

अचानक मातम में तब्दील हुई खुशियां, शादी के तीन दिन बाद ही नवविवाहित युवक ने तोड़ा दम



7वीं और 9वीं कक्षा में पढ़ते थे दोनों बालक
जानकारी के अनुसार, मोहित कक्षा 9 और अतुल कक्षा 7 का स्टूडेंट्स था। परिजनों ने बताया कि दोनों बालक रिश्ते में चचेरे भाई हैं। उन्हें नहीं पता था कि दोनों नहाने के लिए खड्डे में कूद जाएंगे और ऐसी घटना हो जाएगी। अन्यथा वे उन्हें जंगल में ही नहीं जाने देते।

https://youtu.be/uO5gcxuMNc8

Hindi News / Bharatpur / बकरी चराने गए दो चचेरे भाइयों की दलदल में फंसने से मौत

ट्रेंडिंग वीडियो