कोतवाल ने व्यापारियों को थाने में बंद कर पीटने की धमकी के बाद भरतपुर के बाजार बंद
भरतपुर. शहर के कुम्हेर गेट के पास कोतवाली थाने के पुलिसकर्मी व व्यापारी के बीच छिटपुट विवाद ने हंगामा करा दिया। मामला सिर्फ सभी चौराहों पर दीपावली पर चौपहिया वाहनों को बाजार में घुसने से रोकने के लिए खंभों से चैन बांधने का है। व्यापारी ने पुलिसकर्मियों के सामने उन सभी चैन को हटाने के लिए बात कही थी।
इससे पुलिस व व्यापारी के बीच झड़प हो गई। एसएचओ ने व्यापारी की पिटाई कर डाली। समझाइश कराने पहुंचे एडिशनल एसपी ने भी पुलिस का बचाव किया तो व्यापारी आक्रोशित हो गए। इससे विवाद और बढ़ गया।
जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर करीब एक बजे व्यापारी मुकेश का पुलिसकर्मियों से चैन हटाने को लेकर कहासुनी हो गई। इससे पुलिसकर्मी नाराज हो गए। इतने में ही एसएचओ ने आकर व्यापारी से अभद्रता करते हुए मारपीट कर डाली। व्यापारी को दुकान से बाहर निकाला और कोतवाली थाने ले गए।
इसका विरोध करने पर पान विक्रेता पंडित के साथ भी अभद्रता की। घटना की जानकारी मिलते ही जिला व्यापार महासंघ के जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता, नरेंद्र गोयल समेत व्यापारी एकत्रित हो गए और कोतवाली थाने के सामने विरोध व्यक्त किया, लेकिन एसएचओ ने व्यापारियों के साथ अभद्रता कर दी।
इससे आक्रोशित व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिया। साथ ही धरना शुरू कर दिया। व्यापारियों ने करीब एक घंटे तक पुलिस के उच्च अधिकारियों के आने का इंतजार किया। एक घंटे बाद पहुंचे एडिशनल एसपी भी व्यापारियों के सामने बात रखने में असफल नजर आए।