कहीं रास्ता काटना तो नहीं विभाग का दिखावा बाबा हरिबोल ने 14 सितम्बर को एडीएम डीग को शिकायत कर धरने की चेतावानी दे डाली तो वन विभाग ने 15 सितम्बर को टायरा, अकबरपुर, लेवड़ा, कनवाड़ी के पहाड़ों के रास्ते कटवा कर अवैध खनन रोकने का नाटक कर दिया। जब पत्रिका ने 18 सितम्बर को वन विभाग को झूठ पकड़ा धडल्ले से पहाड़ों पर अवैध खनन शीर्षक से चरण पहाड़ी पर हो रहे अवैध खनन का खुलासा किया तो वन विभाग हरकत में आया। इसके बाद भी अब खानापूर्ति की जा रही है।
-इस वर्ष बौलेखेड़ा के पहाड़ पर 50 हेक्टेयर में पौधारोपण किया गया। गत वर्ष सुनेहरा, चामड़ माता के पहाड़ में किया गया। वर्तमान खाई खुदी है रास्ते कटे हुए है वहां कोई भी अवैध खनन नहीं हो रहा है। टायरा, अकबरपुर, लेवड़ा, कनवाड़ी के रास्ते 15 सितम्बर को रास्ते काट दिए गए थे।
विक्रम सिंह
रेंजर वन विभाग कामां