scriptहाथरस हादसा : ‘मैंने खूब मना किया, नहीं जाते तो पत्नी जिंदा रहती’ | Hathras Stampede Incident News Bharatpur Update | Patrika News
भरतपुर

हाथरस हादसा : ‘मैंने खूब मना किया, नहीं जाते तो पत्नी जिंदा रहती’

Bharatpur News: हाथरस हादसे में जान गंवाने वाली राजनदेई उर्फ राजेंद्री (44) निवासी नगला साबौरा के पति परसादी बोले कि वे दोनों करीब 11 साल से सत्संग में जाते है, लेकिन इस बार हमारा जाने का मन नहीं था।

भरतपुरJul 03, 2024 / 07:31 pm

Kamlesh Sharma

भरतपुर/कुम्हेर। हाथरस हादसे में जान गंवाने वाली राजनदेई उर्फ राजेंद्री (44) निवासी नगला साबौरा के पति परसादी बोले कि वे दोनों करीब 11 साल से सत्संग में जाते है, लेकिन इस बार हमारा जाने का मन नहीं था। कुम्हेर से शाम को देर से घर आया था तो पत्नी ने ऐंचेरा गांव के लोगों की बस से चलने को कहा। इसके बाद भी जाने से मना किया, लेकिन सेवादार का फर्ज निभाने की बात कहने पर मान गया।
बस से रात के नौ बजे गए और सुबह चार बजे वहां पहुंच गए। सत्संग में गई साबौरा की कमला ने बताया कि गांव से गुड्डी, हीरादेई सुक्को, कमला साथ थी। राजन देई सेवादार होने के कारण व्यवस्था संभालने में लग गई। अगर वह हमारे साथ होती तो आज वह भी जिंदा होती। मृतका राजन देई के दो पुत्र एव दो पुत्रियां है। पुत्रों की शादी हो गई है, जबकि पुत्रियां अभी अविवाहित है।
यह भी पढ़ें

…और अचानक गिरने लगी महिलाएं, भागते-दौड़ते लोग लाशों में हो गए तब्दील, भरतपुर के चश्मदीदों ने सुनाई आपबीती

अव्यवस्थाओं को बताया हादसे का जिम्मेदार

सत्संग स्थल पर जो व्यवस्था की गई थी, उससे कई गुना ज्यादा लोगों के पहुंचने के कारण हाथरस में सत्संग के दौरान सैकड़ों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। क्योंकि आयोजन स्थल पर अव्यवस्थाओं का आलम था। गुड्डी ने बताया कि भीड़ ज्यादा होने के कारण पांडाल में जगह कम पडऩे पर लोग दलदल भरे मैदान में बैठने को मजबूर थे। वही दलदल लोगों की मौत का कारण बन गया।

Hindi News/ Bharatpur / हाथरस हादसा : ‘मैंने खूब मना किया, नहीं जाते तो पत्नी जिंदा रहती’

ट्रेंडिंग वीडियो