जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सुबह 11 बजे पूंछरी का लौठा के लिए रवाना होंगे। वे सुबह 11:45 बजे पूंछरी का लौठा पहुंचेंगे। सीएम भजनलाल करीब एक घंटे तक यहां पर रहेंगे। इस दौरान वे पूंछरी का लौठा में परिवार सहित अपने इष्टदेव श्रीनाथजी में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 1:10 बजे पूछरी से रवाना होकर दोपहर 1:55 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
सीएम के दौरे के चलते प्रशासन अलर्ट
इधर, सीएम भजनलाल के डीग दौरे को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। डीग कलेक्टर उत्सव कौशल ने अधीनस्थ विभागीय अधिकारियों की बैठक ली और परिक्रमा मार्ग की सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश दिए। डीग कलेक्टर उत्सव कौशल और एसपी राजेश मीणा ने मुकुट मुखारविंद, श्रीनाथजी पूंछरी का लौठा मंदिर मार्ग का निरीक्षण किया। मंदिर की व्यवस्थाओं के बारे में मंदिर प्रबंधक से चर्चा की। एसपी राजेश मीणा ने बताया कि श्रीनाथजी व मुकुट मुखारविंद मंदिर में आज अन्नकूट प्रसादी का कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में सीएम भी शिरकत करेंगे। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है। सीएम की गिरिराज धणी में है अटूट आस्था
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की गिरिराज जी में अटूट आस्था है। सीएम भजनलाल मूलत: भरतपुर जिले से आते हैं। उनका पैतृक गांव अटारी गोवर्धन से करीब 20 किमी दूर है। वे अक्सर यहां दर्शन के लिए आते रहते हैं। इनके परिवार के सभी सदस्य यहां पैदल परिक्रमा लगाते हैं। भजनलाल के सीएम बनने के बाद इनकी पत्नी ने पिछले साल दिसंबर में दंडवत परिक्रमा लगाई थी। सीएम बनने के बाद भजनलाल शर्मा भी सबसे पहले गिर्राज जी दर्शन करने पहुंचे थे। तब से अब तक वो कई बार पूंछरी का लौठा पहुंचरक गिरिराजजी की पूजा-अर्चना कर चुके है।