scriptराममंदिर..रोजगार और विकास, कौन से मुद्दे किस पर रहे भारी; जानें भरतपुर लोकसभा क्षेत्र की ग्राउंड रिपोर्ट | Election ground report of Bharatpur Lok Sabha constituency | Patrika News
भरतपुर

राममंदिर..रोजगार और विकास, कौन से मुद्दे किस पर रहे भारी; जानें भरतपुर लोकसभा क्षेत्र की ग्राउंड रिपोर्ट

Bharatpur Lok Sabha : हमारे यहां खिलाड़ी लेकिन खेलने के लिए ग्राउंड नहीं, यहां युवा लेकिन रोजगार नहीं। राम मंदिर पर मतदाताओं ने थपथपाई मोदी सरकार की पीठ। जानें भरतपुर लोकसभा क्षेत्र की चुनावी ग्राउंड रिपोर्ट
 
 
 

भरतपुरApr 10, 2024 / 06:03 pm

Suman Saurabh

election-ground-report-of-bharatpur-lok-sabha-constituency

Bharatpur Lok Sabha

भरतपुर। लोकसभा चुनाव की भरतपुर में फिलहाल सरगर्मियां नजर नहीं आ रही है। वोटर मौन है। अभी खेतों में कटाई का समय है। ऐसे में चुनावी शोरगुल फिलहाल नहीं है। अलवर से 55 किमी का सफर तय करके नगर बस स्टैंड पहुंचा यहां संजय खंडेलवाल ने कहा कि हमारे यहां से आकाश सिंह का आइपीएल में चयन हुआ था, लेकिन आज भी यहां खेल मैदान नहीं है। सरकारी कॉलेज की भी दरकार है। बस स्टैंड से बाहर निकलकर मुख्य बाजार पहुंचा तो एक ऑटो पार्ट्स की दुकान पर कुछ व्यापारी बैठे नजर आए।
इनके बीच पहुंचकर चुनावी चर्चा छेड़ी तो प्रमोद कुमार बोले, कोई भी जीत जाए, जीतने के बाद कोई जनता का हाल पूछने नहीं आता। समस्याएं जस की तस है। न ही इंडस्ट्रीयल एरिया बन पाया और न ही चंबल का पानी आ पाया। यही हालात रहे तो लोग पानी को तरसेंगे। नगर से रवाना होकर डीग पहुंचा। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने इसे जिला बनाया था। हालांकि लोगों का कहना है कि नाम का ही जिला है। जिले जैसी सुविधाएं मिलने में अभी समय लगेगा।
भरतपुर शहर के बिहारीजी परिक्रमा मार्ग में सुबह का माहौल देखने लायक था। परिक्रमा मार्ग में महादेव हनुमान मंदिर में बुजुर्गों का एक ग्रुप बैठकर चाय पे चर्चा में व्यस्त था। चाय की चुस्कियां ले रहे इन लोगों के बीच राम मंदिर, मोदी फैक्टर और भरतपुर से सीएम बनाने जैसी कई बातें सुनने को मिली। व्यापारी शिवशंकर बंसल ने एनसीआर में शामिल होने से भरतपुर को होने वाले नुकसान गिनाए। कहा, यदि एनसीआर में शामिल नहीं होते तो शायद यहां उद्योग खुलते और युवाओं को रोजगार मिलता।
यह भी पढ़ें

जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट के मुद्दे-यहां मजबूत कौन, वोटर्स का क्या है मिजाज; जानेें ग्राउंड रिपोर्ट

टैक्सी में बैठी कुछ सवारियों से भी चुनावी मुद्दों पर चर्चा की। कुम्हेर के रामविजय बोले कि हम तो युवा हैं और युवा को रोजगार से मतलब। सरकारों को इस ओर ध्यान देना चाहिए। वहीं नदबई के बृजमोहन ने कहा कि भरतपुर ब्रजभूमि है। सरकारों ने काम भी कराए, लेकिन ज्यादा दिन तक ये चल नहीं पाते हैं। इसकी निगरानी मजबूत होनी चाहिए।

Hindi News / Bharatpur / राममंदिर..रोजगार और विकास, कौन से मुद्दे किस पर रहे भारी; जानें भरतपुर लोकसभा क्षेत्र की ग्राउंड रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो