राजस्थान सरकार ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिस को दो सौगातें दी हैं। जिनमें पहली सौगात तो यह है कि राजस्थान पुलिस के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सभी पुलिस कार्मिकों को मेडल दिया जाएगा। और वहीं दूसरी सौगात यह है कि अब पुलिस कांस्टेबल से लेकर इंस्पेटर रेंक तक बगैर परीक्षा के ही डीपीसी के माध्यम से उनकी पदोन्नति की जाएगी।
भरतपुर•Aug 18, 2023 / 02:34 pm•
Akshita Deora
भरतपुर/पत्रिका न्यूज नेटवर्क. राजस्थान सरकार ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिस को दो सौगातें दी हैं। जिनमें पहली सौगात तो यह है कि राजस्थान पुलिस के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सभी पुलिस कार्मिकों को मेडल दिया जाएगा। और वहीं दूसरी सौगात यह है कि अब पुलिस कांस्टेबल से लेकर इंस्पेटर रेंक तक बगैर परीक्षा के ही डीपीसी के माध्यम से उनकी पदोन्नति की जाएगी। यह बात आईजी रेंज रूपिंदर सिंघ ने गुरूवार को प्रेस कांन्फ्रेस कर मीडिया कर्मियों को बताई।
आईजी रेंज रूपेंद्र सिंघ ने बताया कि पुलिस डिपार्टमेंट में बड़ी संख्या में ऐसे कार्मिक होते हैं, जिन्हें सेवानिवृत्ति तक एक भी मेडल नहीं मिल पाता। ऐसे में सरकार की ओर से कम से कम राजस्थान पुलिस के 75 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में एक मेडल तो आवश्यक रूप से मिल ही जाएगा। वहीं दूसरी बात यह है कि बहुत से पुलिस कार्मिक ऐसे होते हैं, जो कांस्टेबल से भर्ती होकर बगैर पदोन्नत्ति के कांस्टेबल पद से ही सेवानिवृत्त हो जाते हैं।
Hindi News / Bharatpur / Good News: राजस्थान सरकार ने पुलिस को दी सौगातें, अब ऐसे होगी पदोन्नति