scriptभरतपुर सांसद संजना जाटव की सादगी का वीडियो वायरल, खेतों में सास के साथ भरतीं दिखीं चारा | Bharatpur MP Sanjana Jatav video goes viral | Patrika News
भरतपुर

भरतपुर सांसद संजना जाटव की सादगी का वीडियो वायरल, खेतों में सास के साथ भरतीं दिखीं चारा

भरतपुर सांसद संजना जाटव का अपनी ससुराल समूची के खेतों में काम करने का वीडियो वायरल हो रहा है। वह अपनी सास के साथ हाथ बंटाती नजर आ रही हैं।

भरतपुरOct 15, 2024 / 03:17 pm

Kamlesh Sharma

Sanjana Jatav
play icon image

सांसद संजना जाटव अपनी सास के साथ खेतों में काम करते हुए।

भरतपुर सांसद संजना जाटव का अपनी ससुराल समूची के खेतों में काम करने का वीडियो वायरल हो रहा है। वह अपनी सास के साथ हाथ बंटाती नजर आ रही हैं। देश की सबसे युवा सासंदों में शामिल संजना जाटव सुर्खियों में बनी रहती है।
अपने ससुराल कठूमर क्षेत्र के गांव समूची में अपने घर पर रहती है तो बच्चों को स्कूल के लिए तैयार करना, खाने बनाने से लेकर अन्य कार्यों के लिए सांस का हाथ बंटाती है। इन दिनों बाजरे की फसल के बाद चारे को घर ले जाने के लिए अपनी सास के साथ पोटली बनाती नजर आ रही है।
बाद में घरेलू कार्यों से निवृत्त होकर अपने पीएसओ पति कप्तान सिंह के साथ खेरली स्थित अपने कार्यालय पहुंचकर जनसुनवाई व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करती हैं। आगे के निर्धारित कार्यक्रमों के लिए निकल जाती हैं।

Hindi News / Bharatpur / भरतपुर सांसद संजना जाटव की सादगी का वीडियो वायरल, खेतों में सास के साथ भरतीं दिखीं चारा

ट्रेंडिंग वीडियो