
भरतपुर। भरतपुर कोर्ट परिसर में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब डबल मर्डर के आरोपी ने पिस्टल निकालकर सरकारी वकील को जान से मारने की धमकी दे डाली। घटना के बाद वकीलों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने कोर्ट परिसर के बाहर सड़क पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश कर रास्ता खुलवाया।
अपर लोक अभियोजक भगत सिंह सूरौता ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में बताया कि एडीजे 2 में लाखन नाम से चल रही केस फाइल में दिलावर नामक आरोपी शामिल है। जिस पर सुभाष नगर में पिता और पुत्र की हत्या का आरोप है। आज सुबह 11 बजे आरोपी अपने 4-5 साथियों के साथ कोर्ट परिसर में आया और मुझे घेरकर धमकाने लगा।
आरोपी दिलावर ने धमकी देते हुए कहा कि अगर आपने इस केस में मजबूत पैरवी की तो जान से मार दूंगा और आपकी तस्वीर पर माला चढ़वा दूंगा। उसने यह भी कहा कि पहले भी मैंने दो हत्या कर रखी, एक तीसरी हत्या और सही। उसके बाद शोरगुल सुनकर आसपास मौजूद वकील आ गए। तभी आरोपी और उसके साथी मौके से फरार हो गए।
वकीलों ने तुरंत एकजुट होकर घटना का विरोध किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वकीलों से समझाइश कर जाम खुलवाया। फिलहाल, सभी वकील रणनीति बना रहे हैं।
Updated on:
11 Apr 2025 03:56 pm
Published on:
11 Apr 2025 03:27 pm

बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
