कई उपलब्धियां प्राप्त की
इससे पूर्व राहुल चाहर मुंबई इंडियंस की टीम में खेल चुके हैं। आकाश ने यह उपलब्धि मात्र अपने 4 वर्ष के क्रिकेट शुरू करने के दौरान ही प्राप्त कर ली है। आकाश अभी अंडर-19 विश्वकप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में है, जो कि जनवरी 2020 में साउथ अफ्रीका में होगा। आकाश के चयन पर जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के कार्यालय पर मिठाइयां बांटी और अभिनंदन किया। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह, उपाध्यक्ष विष्णु लोहिया, राजेश शर्मा, मुनेंद्र तिवारी, राकेश मित्तल, नीरज शर्मा, नाहर सिंह, पावन कौनते, साकेत गौतम, हरिओम बघेल, शांतनु मदेरणा, अवधेश खटाना, रविंद्र केमारिया,नरेश गोयल, रतन कुमार और संजय लवानियां और चयनकर्ता नरेश खत्री, हरीश चौधरी, मनोज खटाना, राजेश गुंबर आदि मौजूद थे।