भरतपुर

भरतपुर के आकाश का राजस्थान रॉयल्स की टीम में चयन

जिले के गांव नगला रामरतन में जन्मे आकाश सिंह 25 मार्च 2020 को होने वाले आईपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता में राजस्थान रॉयल्स की टीम में अपनी गेंदबाजी का जल्बा दिखाएंगे।

भरतपुरDec 19, 2019 / 11:35 pm

rohit sharma

भरतपुर के आकाश का राजस्थान रॉयल्स की टीम में चयन

भरतपुर. जिले के गांव नगला रामरतन में जन्मे आकाश सिंह 25 मार्च 2020 को होने वाले आईपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता में राजस्थान रॉयल्स की टीम में अपनी गेंदबाजी का जल्बा दिखाएंगे। आगामी वर्ष में होने वाली प्रतियोगिता में उन्हें टीम में 20 लाख रुपए बेस प्राइज पर खरीदा गया है।
गांव का यह खिलाड़ी पहले भी राज्य व राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैचों में विकेट लेकर कीर्तिमान बना चुका है। उनके खेल में निखार और परफॉर्मेन्स को देखते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम में जगह मिली है। जिला क्रिकेट संघ के सचिव शत्रुधन तिवारी ने बताया कि आकाश सिंह भरतपुर जिले से दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं, जो कि आईपीएल में खेलेंगे।

कई उपलब्धियां प्राप्त की
इससे पूर्व राहुल चाहर मुंबई इंडियंस की टीम में खेल चुके हैं। आकाश ने यह उपलब्धि मात्र अपने 4 वर्ष के क्रिकेट शुरू करने के दौरान ही प्राप्त कर ली है। आकाश अभी अंडर-19 विश्वकप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में है, जो कि जनवरी 2020 में साउथ अफ्रीका में होगा। आकाश के चयन पर जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के कार्यालय पर मिठाइयां बांटी और अभिनंदन किया। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह, उपाध्यक्ष विष्णु लोहिया, राजेश शर्मा, मुनेंद्र तिवारी, राकेश मित्तल, नीरज शर्मा, नाहर सिंह, पावन कौनते, साकेत गौतम, हरिओम बघेल, शांतनु मदेरणा, अवधेश खटाना, रविंद्र केमारिया,नरेश गोयल, रतन कुमार और संजय लवानियां और चयनकर्ता नरेश खत्री, हरीश चौधरी, मनोज खटाना, राजेश गुंबर आदि मौजूद थे।

Hindi News / Bharatpur / भरतपुर के आकाश का राजस्थान रॉयल्स की टीम में चयन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.