Bharatpur Rain Alert: जिले के बयाना थाना इलाके के श्रीनगर गांव के पास बाणगंगा नदी में नहाते समय रील बनाना कुछ युवकों को भारी पड़ गया। नदी में डूबने से 7 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक युवक ने पानी से बाहर निकलकर खुद की जान बचाई। मरने वालों में तीन चचेरे भाई शामिल है।
जिला कलेक्टर अमित यादव ने बताया कि श्रीनगर निवासी पवन जाटव (20) पुत्र उदय सिंह, सौरभ जाटव (14) पुत्र तान सिंह, भूपेंद्र जाटव (18) पुत्र दशरथ, शांतनु जाटव (18) पुत्र खेमसिंह, लक्की जाटव (20) पुत्र प्रीतम सिंह, पवन सिंह जाटव (22) पुत्र सुगनसिंह और गौरव जाटव (16) पुत्र प्रकाश की मौत हो गई। इनमें पवन, सौरभ और गौरव चचेरे भाई है। उन्होंने बताया कि नदी में नहाने उतरे ये युवक वहां रील बना रहे थे। इसी दौरान डूब गए। एक युवक खुद ही जैसे-तैसे बाहर निकल आया, जिससे उसकी जान बच गई।
विकास अधिकारी नरेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया- सुबह 8 युवक बाणगंगा नदी में नहाने गए थे। एक-एक कर सभी उसमें नहाने के लिए उतर गए थे। पानी से बाहर निकले युवक ने गांव में लोगों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। एक घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी 7 शवों को बाहर निकाला गया। सभी युवकों के शव एक ही जगह मिले हैं। पांच शव झील का बाड़ा अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाए गए हैं।
भतीजे का शव देख फूट-फूटकर रोए ताऊ
भूपेंद्र (17) और पवन सिंह (20) के शवों को घरवाले भरतपुर के आरबीएम हॉस्पिटल ले गए। वहां डॉक्टरों ने एक बार फिर जांच की और मृत घोषित कर दिया। भतीजे भूपेंद्र का शव देखकर ताऊ जगदीश उसके लिपटकर रोने लग गया।
जगदीश जाटव ने बताया- सारे बच्चे नदी देखने गए थे। हमें तो पता नहीं था। घर पर ये कहकर गए थे कि हम नदी देखने जा रहे हैं। हमें घटना का बाद में पता चला। मैं खेत में था। हल्ला मचा तो मैं गांव पहुंचा। वहां 100-200 लोग नदी के किनारे जुटे थे।
बारिश में पानी से दूर रहें
जिला कलेक्टर अमित यादव ने लोगों से कहा- पोखर, नदी, रपट में न उतरें। पांचना बांध से पानी आ रहा है। गंभीर नदी और बाकी नदियों के किनारों से दूर रहें। देखने की उत्सुकता में लोगों वाटर बॉडीज के पास चले जाते हैं। ऐसे में तेज बहाव के कारण खतरे की आशंका है। प्रशासन लगातार अलर्ट भी कर रहा है। पानी से दूर रहें।
भरतपुर में दोपहर 12.30 बजे से बारिश का दौर जारी भरतपुर में दोपहर 12.30 बजे से बारिश का दौर चल रहा है। तेज बारिश हो रही है। देर रात भी बारिश हुई थी। सड़कों पर पानी भरा हुआ है। कई कॉलोनियों में पानी भर गया है। नगर निगम ने नाले-नालियों की सफाई नहीं कराई। इससे कई जगह परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।