नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बात करते हुए सोमवार को रमाकांत यादव ने कहा कि मैं पिछड़े समाज का बेटा हूं, मुझ पर जो लोग क्षेत्रवाद का आरोप लगा रहे हैं वह गलत है। यहीं से वीरेंद्र सिंह मस्त भाजपा सांसद हैं लेकिन वह अगड़ी जाति थे, लेकिन उन पर कोई आरोप नहीं लगाया। मुझे आरोपों की कोई परवाह नहीं है, जनता मेरे साथ है ।
बाहुबली रमाकांत यादव ने कहा कि किसी से हमारा कोई मुकाबला नहीं है, इस बार दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समाज के लोग सामतंवादी सरकार को उखाड़ कर दम लेंगे। बसपा उम्मीदवार रंगनाथ मिश्र की तरफ से बाहरी का आरोप लगाए जाने पर उन्होंने कहा कि मुझ पर गलत आरोप लगाया जा रहा है, यही आरोप भाजपा सांसद वीरेंद्र सिंह पर क्यों नहीं लगाया गया। क्योंकि हम पिछड़ी जाति से है इसलिए ऐसा आरोप लगाया जा रहा है। कोई कुछ भी आरोप लगाए दलित, ओबीसी और अल्पसंख्यक हमारे साथ हैं। हम चुनाव जीतने के बाद भदोही के सारे अधूरे विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेंगे ।