scriptबाहुबली नेता रमाकांत यादव ने किया नामांकन, कहा- हमारा किसी से मुकाबला नहीं, इस बार भाजपा को उखाड़ फेकेंगे | Up Bahubali Leader and congress candidate Ramakant Yadav Nomination | Patrika News
भदोही

बाहुबली नेता रमाकांत यादव ने किया नामांकन, कहा- हमारा किसी से मुकाबला नहीं, इस बार भाजपा को उखाड़ फेकेंगे

रमाकांत यादव ने कहा कि मैं पिछड़े समाज का बेटा हूं, मुझ पर जो लोग क्षेत्रवाद का आरोप लगा रहे हैं वह गलत है।

भदोहीApr 22, 2019 / 04:29 pm

Akhilesh Tripathi

Ramakant yadav

रमाकांत यादव

भदोही. पूर्वांचल के बाहुबली नेता एवं भदोही लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार रमाकांत यादव ने कहा कि दलित, पिछड़े और अल्संख्यक समाज के लोग हमारे साथ हैं और लोकसभा चुनाव में सामंतवादी और सांप्रदायिक सरकार को उखाड़ फेकेंगे ।

नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बात करते हुए सोमवार को रमाकांत यादव ने कहा कि मैं पिछड़े समाज का बेटा हूं, मुझ पर जो लोग क्षेत्रवाद का आरोप लगा रहे हैं वह गलत है। यहीं से वीरेंद्र सिंह मस्त भाजपा सांसद हैं लेकिन वह अगड़ी जाति थे, लेकिन उन पर कोई आरोप नहीं लगाया। मुझे आरोपों की कोई परवाह नहीं है, जनता मेरे साथ है ।

बाहुबली रमाकांत यादव ने कहा कि किसी से हमारा कोई मुकाबला नहीं है, इस बार दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समाज के लोग सामतंवादी सरकार को उखाड़ कर दम लेंगे।

बसपा उम्मीदवार रंगनाथ मिश्र की तरफ से बाहरी का आरोप लगाए जाने पर उन्होंने कहा कि मुझ पर गलत आरोप लगाया जा रहा है, यही आरोप भाजपा सांसद वीरेंद्र सिंह पर क्यों नहीं लगाया गया। क्योंकि हम पिछड़ी जाति से है इसलिए ऐसा आरोप लगाया जा रहा है। कोई कुछ भी आरोप लगाए दलित, ओबीसी और अल्पसंख्यक हमारे साथ हैं। हम चुनाव जीतने के बाद भदोही के सारे अधूरे विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेंगे ।
BY- MAHESH JAISWAL

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App .

Hindi News / Bhadohi / बाहुबली नेता रमाकांत यादव ने किया नामांकन, कहा- हमारा किसी से मुकाबला नहीं, इस बार भाजपा को उखाड़ फेकेंगे

ट्रेंडिंग वीडियो