कालीन कम्पनियों में अचानक पहुंचकर आयकर टीम की जांच पड़ताल को बड़ी छापेमारी के तौर पर देखा जा रहा है । सूत्रों के मुताबिक आयकर टीम सर्वे के कार्य में जुटी है, सर्वे के दौरान गड़बड़ियां मिलने पर कार्रवाई होगी।
भदोही जिले में बड़े पैमाने पर कालीनों का विदेशों में निर्यात किया जाता है, जिसे देखते हुए आयकर विभाग की इस उद्योग से जुड़ी कम्पनियों पर विशेष निगाह रहती है। आये दिन भदोही के कालीन कम्पनियों में आयकर विभाग की टीम छापेमारी और सर्वे करने आती रहती है। बीते कुछ वर्षों में आयकर विभाग की छपेमारी के बाद कम्पनियों में मिली गड़बड़ियों पर विभाग भारी जुर्माने की कार्रवाई कर चुकी है। जिन कम्पनियों पर जुर्माना लगाया गया है उनमें कालीन और शिपिंग की कम्पनियां शामिल हैं।
BY- MAHESH JAISWAL