scriptआम आदमी की सेहत से खिलवाड़, भदोही में मिलावटी चायपत्ती और बेसन बनाने की फैक्ट्री का भांडाफोड़ | Factory manufacturing adulterated tea leaves and gram flour busted in Bhadohi | Patrika News
भदोही

आम आदमी की सेहत से खिलवाड़, भदोही में मिलावटी चायपत्ती और बेसन बनाने की फैक्ट्री का भांडाफोड़

आम आदमी की सेहत से खिलवाड़ कर रहे अपराधियों पर भदोही पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। भदोही पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गोपीगंज थानक्षेत्र में नकली खाद्य पदार्थ बनाने की फैक्ट्री का भांडाफोड़ करते हुए तीन अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया है।

भदोहीDec 25, 2023 / 08:27 pm

SAIYED FAIZ

Bhadohi Crime

आम आदमी की सेहत से खिलवाड़, भदोही में मिलावटी चायपत्ती और बेसन बनाने की फैक्ट्री का भांडाफोड़

भदोही। आर्थिक लाभ के लिए जमाखोर और अपराधी आम आदमी की सेहत से भी खिलवाड़ करने से नहीं डरते हैं। ऐसे में धड़ल्ले से नकली सामान मार्केट में बेचा जा रहा है। इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम, थाना गोपीगंज व खाद्य सुरक्षा विभाग थाना गोपीगंज क्षेत्र अंतर्गत पूरे रघुनाथ कस्बा गोपीगंज स्थित नकली बेसन व चाय पत्ती बनाने की फैक्ट्री छापेमारी की तो हड़कंप मच गया। यहां टीम ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और मौके से लाखों रुपए की डुप्लीकेट आसाम टी के नाम के पैकेट में भरी चायपत्ती और नकली बेसन बरामद किया है। मौके से गिरफ्तार तीनों व्यक्ति कारोबारी हैं। फिलहाल पुलिस इस गिरफ्तारी के संबंध में आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
26 कुंतल नकली बेसन बरामद

इस संबंध में एसीपी राजेश भारती ने बताया कि खाद्य सामाग्री में मिलावट की शिकायत पर बीती रात गोपीगंज थानाक्षेत्र के रघुनाथ कस्बा स्थित नकली बेसन व चाय पत्ती बनाने की फैक्ट्री में छापेमारी की गई थी। छापेमारी में क्राइम ब्रांच, थाना गोपीगंज व खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने रघुनाथ कस्बा गोपीगंज स्थित फैक्ट्री में चावल में पीला कलर मिलाकर चने की दाल के साथ मिलावटी बेसन तैयार कर कलश ब्रांड के नाम से ब्रांडिंग करने व सस्ते दर से खरीदे हुए खुली चाय पत्ती में कलर व चीनी का घोल मिलाकर असम गोल्ड टी के नाम से ब्रांडिंग कर महंगे दामों पर बिक्री करने के लिए रखा गया 26 किलो बेसन और 24 किलो चायपत्ती बरामद की।
पकड़े गए तीन कारोबारी

एएसपी राजेश भारती ने बताया कि इस दौरान मौके से कारोबारी अरविंद कुमार मोर्य निवासी कसीदहां थाना गोपीगंज जनपद भदोही, ऋतिक जायसवाल निवासी अंजही मोहाल गल्ला मंडी कस्बा गोपीगंज थाना गोपीगंज जनपद भदोही और राजेश जायसवाल निवासी अंजही मोहाल गल्ला मंडी कस्बा गोपीगंज थाना गोपीगंज जनपद भदोही को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि महंगे ब्रांड का बेसन और चायपत्ती नकली बनाकर ब्रांडेड प्लास्टिक में डालकर आर्थिक लाभ के लिए बेचा जा रहा था।
https://twitter.com/hashtag/ASP_Bhadohi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
मौके से बरामद हुआ ये सामान

पुलिस ने मौके से 70 बोरियों में 17.5 कुंतल मिलावट से तैयार बेसन, 23 बोरियों 5.75 कुंतल चना दाल, 5 बोरियों 2.5 कुंतल चावल पीला कलर मिला, चीनी एक बोरी में 13.5 किलोग्राम खुली चाय पत्ती, एक बोरी में 25.5 किलोग्राम मिलावटी चाय पत्ती, 2 बोरियों में 63.2 किलोग्राम, 27 पैकिंगशुदा 13.5 किलोग्राम निर्मित चायपत्ती, अर्ध निर्मित चाय पत्ती 88 पैकेट 22 किलोग्राम कीमती लगभग 2 लाख रुपए व अजंता कलर डिब्बा, मिलावट का सामान, आटा चक्की, बोरी सिलने की मशीन, प्लास्टिक पैकिंग मशीन, गैस चूल्हा सिलेंडर व इलेक्ट्रिक कांटा आदि सहित कुल अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख 5 हजार रुपए बरामद किए गए।
https://youtu.be/6iqfZAzgjyw

Hindi News / Bhadohi / आम आदमी की सेहत से खिलवाड़, भदोही में मिलावटी चायपत्ती और बेसन बनाने की फैक्ट्री का भांडाफोड़

ट्रेंडिंग वीडियो