scriptऑस्ट्रेलिया के दुर्गा मंदिर की तर्ज पर बना पूजा पाण्डाल, दूर-दूर से देखने पहुंचे लोग | Durga Puja Pandal Based on Australian Temple in Bhadohi | Patrika News
भदोही

ऑस्ट्रेलिया के दुर्गा मंदिर की तर्ज पर बना पूजा पाण्डाल, दूर-दूर से देखने पहुंचे लोग

बनाने में खर्च हुए 30 लाख रुपये, दो माह में बनकर हुआ तैयार।

भदोहीOct 08, 2019 / 09:33 am

रफतउद्दीन फरीद

Durga Puja Pandal

दुर्गा पूजा पंडाल

भदोही. यूपी के भदोही जिले में नवरात्रि के मौके पर आस्ट्रेलिया के मेलबर्न में स्तिथ श्री दुर्गा माता मंदिर की तर्ज पर बना विशाल और भव्य पंडाल सबसे ज्यादा आकर्षण केंद्र बना हुआ है। जिले के गोपीगंज में 30 लाख रुपया से ज्यादा की कीमत से बने इस भव्य पंडाल को देखने दूर दूर से मां के भक्त पहुंंचे।

आस्ट्रेलिया के मेलबर्न में श्री दुर्गा माता मंदिर का कुछ ही समय पहले निर्माण हुआ है। यह मंदिर आस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा मंदिर है। आस्ट्रेलिया के श्री दुर्गा माता मंदिर की तरह गोपीगंज में भव्य और विशाल पंडाल बनाया गया। इस पंडाल की विशालता कर भव्यता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है की पंडाल को बनाने में 25 से 30 कारीगरों को दो महीने के करीब का समय लगा। इस पंडाल के निर्माण में 16 ट्रक बांस, 6 ट्रक लकड़ी, कई क्विंटल रस्सी और 15 हजार मीटर कपड़ा लगाया गया।
गोपीगंज स्तिथ यह दुर्गा माता का पंडाल बाहर से देखने में बिलकुल आस्ट्रेलिया के दुर्गा माता मंदिर की तरह लग रहा है। यह पंडाल बाहर से जितना भव्य और खूबसूरत है उतनी भव्यता पंडाल की अंदर दुर्गा जी की प्रतिमा में भी है। इस पंडाल और दुर्गा मां का दर्शन करने दूर दूर से बड़ी संख्या में मां के भक्त पहुंचे। भीड़ को देखते हुए दुर्गा पूजा समिति के कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।
By Mahesh Jaiswal

Hindi News / Bhadohi / ऑस्ट्रेलिया के दुर्गा मंदिर की तर्ज पर बना पूजा पाण्डाल, दूर-दूर से देखने पहुंचे लोग

ट्रेंडिंग वीडियो