आस्ट्रेलिया के मेलबर्न में श्री दुर्गा माता मंदिर का कुछ ही समय पहले निर्माण हुआ है। यह मंदिर आस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा मंदिर है। आस्ट्रेलिया के श्री दुर्गा माता मंदिर की तरह गोपीगंज में भव्य और विशाल पंडाल बनाया गया। इस पंडाल की विशालता कर भव्यता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है की पंडाल को बनाने में 25 से 30 कारीगरों को दो महीने के करीब का समय लगा। इस पंडाल के निर्माण में 16 ट्रक बांस, 6 ट्रक लकड़ी, कई क्विंटल रस्सी और 15 हजार मीटर कपड़ा लगाया गया।
By Mahesh Jaiswal