बसपा से भदोही लोकसभा प्रभारी पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्रा ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि इस चुनाव में दोगुने मेहनत से कार्य करने की आवश्यकता है। अगर हम चुनाव जीतते हैं तो पार्टी का कार्यकर्ता सीना तान कर चलेंगे और 5 वर्ष तक बताएंगे कि हम अपने नेता को भारी मतों से चुनाव जिताये हैं, लेकिन अगर चूक गए तो 5 वर्ष जलालत झेलनी पड़ेगी।
उन्होंने कहा कि जब फूलपुर और गोरखपुर के चुनाव में गठबंधन गठबंधन मैदान में आया तो भाजपा के लोग दुष्प्रचार करते रहे कि दोनो दलों का वोट आपस मे ट्रांसफर नही होगा लेकिन मायावती की सेना ने दो दिन में सन्देश अपने समर्थकों तक पहुंचाया और दोनो सीटों पर भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया। यही हाल इस चुनाव में भी होगा।
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 से पहले जो सरकार थी उस की अपेक्षा मोदी सरकार में दोगुने सेना के जवान शहीद हुए और जब इसे लेकर लोग सवाल पूछते हैं तो उन्हें भाजपा के लोग देशद्रोही घोषित करने में जुट जाते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जितने वादे किए थे उन वादों में वह फेल रही है और अब जीएसटी, नोटबंदी और राम मंदिर के नाम पर वोट नहीं मांग रही है। वो अपने किसी भी वादे पर खरे नहीं उतर पाए हैं और वो जानते हैं कि जनता और भगवान दोनों इस चुनाव में माफ नहीं करेगी।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने लाल किले से चौकीदार बनकर देश की सेवा करने का वादा किया था लेकिन आज स्थिति ऐसी हो गई है कि वो सब को चौकीदार बनाने में जुटे हुए हैं। राफेल का मामला सामने आने के बाद वो ऐसा कर रहे हैं लेकिन तीन प्रदेशो में करारी हार के बाद अब इस चुनाव में भी इन्हें हार का सामना करना पड़ेगा और 30 मई के बाद मोदी सिर्फ गुजरात में दिखेंगे। उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों से महागठबंधन को चुनाव में जीत दिलाने की अपील की इस दौरान सम्मेलन को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष आरिफ सिद्दीकी, पूर्व विधायक जाहिद बेग, पूर्व ब्लाक प्रमुख विकास यादव सहित अन्य कई नेताओं ने संबोधित किया।
BY- MAHESH JAISWAL