भदोही. 2019 लोकसभा चुनाव परिणामों में बड़ी खबर भदोही लोकसभा सीट से है। यहां
भाजपा और गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला है। 10 बजे के बाद आए रुझनों में भाजपा प्रत्याशी रमेश बिंद 33535 वोट पाकर आगे चल रहे हैं, जबकि गठबंधन के बसपा उम्मीदवार रंगनाथ मिश्रा उनके ठीक पीछे 27933 वोट पर हैं, जबकि कांग्रेस के रमाकांत को महज 1457 वोट मिले हैं। नौ बजे के पहले आए रुझानों में भी रमेश बिंद ही आगे थे, लेकिन बसपा के रंगनाथ उनके कम वोटों के अंतर पर 9780 वोट पाकर पीछा कर रहे थे। यहां पहले त्रिकोणीय मुकाबले की बात कही जा रही थी, लेकिन रिजल्ट में इसकी संभावना दिखायी नहीं दे रही।
Hindi News / Bhadohi / भदोही में गठबंधन भाजपा में कांटे की टक्कर, इतने वोटों से बीजेपी आगे