पढ़े, बूढ़े दरख्त बारिश से क्यों हो रहे धराशाही
शहर में पिछले पांच दिनों से लगातार जारी बारिश की वजह से सड़कों के किनारे लगे विशालकाय पेड़ जमीन खोखली होने की वजह से धराशाही हो रहे हैं। बुधवार रात को पुलिस ग्राउंड की बाउंड्रीवाल से लगे पीपल एवं आम के दो विशालकाय पेड़ जड़ सहित उखड़कर धराशाही हो गए।
बैतूल। शहर में पिछले पांच दिनों से लगातार जारी बारिश की वजह से सड़कों के किनारे लगे विशालकाय पेड़ जमीन खोखली होने की वजह से धराशाही हो रहे हैं। बुधवार रात को पुलिस ग्राउंड की बाउंड्रीवाल से लगे पीपल एवं आम के दो विशालकाय पेड़ जड़ सहित उखड़कर धराशाही हो गए। गनीमत यह रही कि पेड़ खाली मैदान में गिरे सड़क पर गिरते तो बड़ा हादसा हो सकता था। गुरुवार शाम तक पेड़ों को हटाया नहीं जा सका था। पुलिस ग्राउंड के अलावा शहर में अन्य जगहों पर सड़कों के किनारे लगे विशालकाय पेड़ों की वजह से हादसे का डर बना हुआ है, क्योंकि मिट्टी का कटाव होने की वजह से यह पेड़ कभी भी धराशाही हो सकते हैं। नगरपालिका द्वारा इन पेड़ों की सुरक्षा को लेकर अभी तक कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। बताया गया कि शहर में सड़कों के किनारे कई पेड़ सालों पुराने लगे हुए हैं जो तेज आंधी तूफान में गिर सकते हैं।
दिन भर चली रिमझिम फुहार
बारिश से आज शहरवासियों को थोड़ी राहत मिली, लेकिन दिन भर रिमझिम फुहार का दौर जारी रहा। बारिश की वजह से तापमान में भी भारी गिरावट आ गई है। जिसके कारण ठंड का अहसास भी होने लगा है। बताया गया कि अभी तक जिले में ४२७ मिमी बारिश दर्ज हो चुकी हैं। अकेले बैतूल में बारिश का आंकड़ा ३१२ मिमी पर पहुंच गया है। वहीं बीते २४ घंटे के दौरान जिले में १६.६ मिमी बारिश दर्ज की गई।
नपा ने जब्त कराई बोरिंग मशीन
बैतूल। शहर के शंकर वार्ड में नगरपालिका की जमीन पर बिना अनुमति के बोरिंग कर रही एक मशीन को नगरपालिका द्वारा जब्त कराया गया है। बताया गया कि कुछ लोगों द्वारा सरकारी जमीन को स्वयं की निजी जमीन बताकर बोरखनन कराया जा रहा था। मामले की सूचना जब सीएमओ प्रियंका सिंह को मिली तो उन्होंने तत्काल गंज पुलिस को अवैध तरीके से बोरखनन किए जाने की शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद गंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बोरिंग मशीन को जब्त कर थाने ले आई।
Hindi News / Betul / पढ़े, बूढ़े दरख्त बारिश से क्यों हो रहे धराशाही