पढ़े, बिजली लाइन में स्पार्किंग से गेहूं की फसल जली
मुख्यालय से बीस किमी दूर ग्राम गोराखार में खेत में खड़ी गेहूं की फसल में बिजली की स्पार्किंग के कारण आग लग गई। जिससे गेहूं की आधे से ज्यादा फसल जलकर खाक हो गई। करीब पांच क्विंटल गेहूं आगजनी में बर्बाद होना बताया जा रहा है।
Villagers trying to extinguish the fire in the field
बैतूल। मुख्यालय से बीस किमी दूर ग्राम गोराखार में खेत में खड़ी गेहूं की फसल में बिजली की स्पार्किंग के कारण आग लग गई। जिससे गेहूं की आधे से ज्यादा फसल जलकर खाक हो गई। करीब पांच क्विंटल गेहूं आगजनी में बर्बाद होना बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही बैतूल से फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटना को लेकर बताया गया कि राजेश बारपेटे के खेत में लगी गेहूं की फसल में बिजली के स्पार्किंग की वजह से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने गेहूं की फसल को अपनी चपेट में ले लिया। आगजनी में गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। पांच क्विंटल के लगभग गेहूं जलकर खाक हो गया है। कृषक राजेश ने बताया कि खेत के ऊपर से गुजरने वाली बिजली की लाइन के तार हवा में आपस में टकराने के कारण स्पार्किंग होने से आग लग गई। ग्रामीणों ने खेत में आग लगी देखी तो वह तत्काल बुझाने के लिए दौड़ पड़े।वहीं फायर बिग्रेड को भी फोन पर सूचना दे दी गई थी। बैतूल से फायर बिग्रेड के खेत तक पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने काफी हद तक आग पर काबू पा लिया था। राजेश का कहना था कि उन्होंने बिजली विभाग को कई बार लाइन सुधारने के लिए कहा लेकिन विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिसकी वजह से आज यह हादसा हो गया।
Hindi News / Betul / पढ़े, बिजली लाइन में स्पार्किंग से गेहूं की फसल जली