रेव पार्टी पर पुलिस का छापा
बुधवार की रात मुलताई पुलिस को सूचना मिली थी कि आचार संहिता के बावजूद गौनापुर के रिसॉर्ट में तेज साउंड में डीजी बज रहा है पार्टी चल रही है। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि हर तरफ नशे में धुत लड़के-लड़कियों तेज साउंड पर झूम रहे थे। पुलिस ने तुरंत डीजे बंद कराया और रिसॉर्ट में मौजूद 11 लड़कियों और 34 लड़कों को गिरफ्तार कर थाने लेकर आई। पुलिस का कहना है कि पार्टी में नागपुर से लेडी डांसर बुलाई गई थीं लेकिन फिलहाल देह व्यापार जैसी कोई बात सामने नहीं आई है।
href="https://www.patrika.com/bhopal-news/phalodi-satta-bazar-new-prediction-mp-lok-seats-lok-sabha-election-2024-result-18715201" data-type="link" data-id="https://www.patrika.com/bhopal-news/phalodi-satta-bazar-new-prediction-mp-lok-seats-lok-sabha-election-2024-result-18715201" target="_blank" rel="noopener">Phalodi Satta Market: फलोदी सट्टा बाजार का ताजा दावा, एमपी में भाजपा-कांग्रेस को मिल रही इतनी सीटें..
बिना लाइसेंस के परोसी जा रही थी शराब
पार्टी पर छापा मारते हुए पुलिस ने युवक-युवतियों को गिरफ्तार करने के साथ ही रिसॉर्ट से बड़ी मात्रा में शराब भी जब्त की है। बताया गया है कि रिसॉर्ट के पास शराब परोसने का लाइसेंस नहीं है लेकिन इसके बावजूद यहां पर शराब परोसी जा रही थी। पकड़े गए लोगों में से कोई भी मुलताई का नहीं है। अधिकतर महाराष्ट्र के वरुड, नागपुर और अमरावती के रहने वाले हैं । जिस रिसॉर्ट में पार्टी चल रही थी उसका नाम नैचर्स प्राइस वाटर पार्क एंड रिसोर्ट है जिसका मालिक महाराष्ट्र के वरुड का रहने वाला है।