दरअसल यशवंतपुर से गोरखपुर जाने वाली 15024 गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन में एक युवक का कुछ लोगों के साथ ट्रेन के अंदर विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ा कि उक्त लोगों ने युवक को चलती ट्रेन से नीचे फेंकने की धमकी दे डाली। डर के मारे युवक ने स्वयं को ट्रेन के शौचालय में छह घंटे तक बंद कर लिया। ट्रेन जब बैतूल स्टेशन से निकलने लगी तो युवक ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया। जिसके बाद जीआरपी ने ट्रेन में चेन पुलिंग के मामले में युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं युवक जिन लोगों से विवाद होने की बात कह रहा था वह लोग जीआरपी को ट्रेन में नहीं मिले।
घटना को लेकर जीआरपी चौकी प्रभारी एनएस ठाकुर ने बताया कि भोपाल निवासी दीनू यादव बल्लारशाह रेलवे स्टेशन से भोपाल जाने के लिए गोरखपुर एक्सप्रेस में सवार हुआ था। युवक का बल्लारशाह स्टेशन के पास ट्रेन के अंदर कुछ लोगों से विवाद हो गया। विवाद के चलते उक्त लोगों ने दीनू को चलती ट्रेन से नीचे फेंकने की धमकी दे डाली। जिससे दीनू दहशत में आ गया और उसने स्वयं को ट्रेन के शौचालय के अंदर बंद कर लिया। दीनू करीब छह घंटे तक ट्रेन के शौचालय के अंदर ही कैद रहा। जब ट्रेन बैतूल स्टेशन पर आकर रूकी और स्टेशन से निकलने लगी तो दीनू ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया। करीब पंद्रह मिनट तक ट्रेन खड़ी रही। इस दौरान जीआरपी मौके पर पहुंची और दीनू को ट्रेन से नीचे उतारकर अपने साथ ले आई। जीआरपी प्रभारी ठाकुर ने बताया कि युवक शराब के नशे में था और उसने चेन पुलिंग की थी। जिसके विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। वहीं, जिन लोगों ने दीनू को ट्रेन से नीचे फेंकने की धमकी दी थी, वे युवक ट्रेन में जीआरपी को नहीं मिले। जिसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।