मामला बैतूल जिले के हमलापुर इलाके का है जहां रहने वाली युवती एक पेट्रोल पंप पर काम करती है। युवती का आर्यन मालवीय नाम के युवक से करीब 5 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों लिव इन में भी रहे। युवती ने कुछ महीनों से युवक से मिलना जुलना बंद कर दिया था और दूरी बनाने लगी थी। इसी बात को लेकर आरोपी युवक आर्यन परेशान था और उस पर शादी व लिव इन में फिर से रहने का दबाव बना रहा था। घटना वाले दिन सुबह भी दोनों के बीच विवाद हुआ था और थाने में शिकायत भी हुई थी लेकिन बाद में युवती के कहने पर ही पुलिस ने आरोपी को छोड़ दिया था।
ननद पर आया भाभी का दिल, होटल में ले जाकर भर दी मांग, जानें लेस्बियन भाभी की पूरी कहानी
पुलिस थाने से छूटने के बाद आरोपी आर्यन के सिर पर खून सवार था। वो हर हालत में युवती को हासिल करना चाहता था। सोमवार की रात करीब 11 बजे पेट्रोल से भरी बोतल लेकर पहुंचा और विवाद करने लगा। इसी दौरान आरोपी युवक ने युवती पर पेट्रोल डाला और आग लगा दी। बताया गया है कि आरोपी आर्यन को शराब पीने की आदत है और वो शराब के नशे में युवती को अक्सर परेशान करता था इसलिए य़ुवती ने उससे दूरी बनाना शुरु कर दी थी।
देखें वीडियो- क्रेटा से आए और फॉर्च्यूनर चुरा ले गए चोर