चोरी की बाइक बेचते धराया नाबालिग
आठनेर. पुलिस ने गुरुवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम छिंदवाड़ में मुखबिर की सूचना पर मोटरसाइकिल चोरी के एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। आठनेर थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में प्रधान आरक्षक नरेश रघुवंशी ने एक नाबालिग चोर को चोरी की मोटरसाइकिल बेचते हुए गिरफ्तार किया है। बताया गया कि थाना क्षेत्र ग्राम हिडली गांव में ग्राम चारसी निवासी अशोक पिता मनोहर साहु 13 फरवरी को नंद किशोर साहू के घर मोटरसाइकिल से शादी कार्यकम में पहुंचा था। घर के सामने मोटरसाइकिल चोरी कर हो गई थी ।चोरी की घटना की रिपोर्ट अशोक साहू द्वारा आठनेर थाने में दर्ज कराई थी। प्रधान आरक्षक नरेश रघुवंशी ने मुखबिर की सूचना के आधार पर बेहरमठाना निवासी 16 वर्षीय नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है।