दरअसल शहर के शंकर वार्ड में स्थित एक चिकित्सक का परिवार शादी की खरीदी करने के लिए 12 सितंबर को भोपाल गया था। जो 17 सितंबर की शाम वापस लौटा तो घर में चोरी की वारदात होना पाया गया, घर की हालत देखकर पूरा परिवार हैरान रह गया, जानकारी मिलने पर पुलिस ने पहुंचकर मामला दर्ज कर जांच में लिया।
प्रदेश में सबसे अधिक यहां डेंगू के मरीज, एक की मौत हीरे की अंगूठी और सोने के जेवर रखे थे घर डॉ दीपक चौधरी के घर से चोरों ने 200 ग्राम वजनी सोने के जेवर, हीरे की एक अंगूठी और करीब दो लाख रुपए नकदी की चोरी की है। उनके द्वारा करीब 12 लाख रुपए के जेवर और दो लाख नगदी के हिसाब से करीब 14 लाख रुपए की चोरी बताई जा रही है, जबकि पुलिस ने 6 लाख रुपए की चोरी दर्ज की है। हालांकि घर में कुछ जेवर ओर भी रखे थे, लेकिन उन पर चोरों की नजर नहीं पडऩे से वह बच गए।
प्रदेश में सबसे अधिक यहां डेंगू के मरीज, एक की मौत एसपी चिकित्सक के घर पहुंचे इस मामले में एसपी सिमाला प्रसाद शंकर वार्ड स्थित चिकित्सक के घर निरीक्षण करने पहुंचे, इस मामले में घर के आसपास काम करने वाले लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। एसपी ने जल्द ही चोरों को पकडऩे का आश्वासन दिया है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।