scriptजहरीली चाय पीने से बाप की मौत, बेआ अस्पताल में भर्ती | Father dies by drinking poisonous tea | Patrika News
बेतुल

जहरीली चाय पीने से बाप की मौत, बेआ अस्पताल में भर्ती

बेटे और पिता ने साथ बैठकर पी थी जहरीली चाय, नाती पर मारने का आरोप

बेतुलSep 20, 2019 / 04:51 pm

poonam soni

जहरीली चाय पीने से बाप की मौत, बेआ अस्पताल में भर्ती

जहरीली चाय पीने से बाप की मौत, बेआ अस्पताल में भर्ती

बैतूल/ बैतूल जिले कमे मुलताई गांव में जहरीली चाय पीने से एक वृद्ध किसान की मौत का मामला सामने आया है। जबकि उसका बेटा अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। पिता पुत्र को गुरूवार की देर रात गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया था। जहां पिता ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया और बेटे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार बेटे की हालत नाजुक बताई जा रही है।
इस गांव की है घटना
घटना मुलताई थाना इलाके के हथनापुर गांव की है। पीडि़त परिवार के मुताबिक हथनापुर निवासी 80 वर्षीय नत्थू बुआडे ने गुरुवार की शाम करीब 7 बजे अपने बेटे डोमा को चाय बनाने को कहा। चाय बनाते समय बेटे ने चाय पत्ती की जगह उसकी तरह दिखने वाला कोई पदार्थ चाय में डाल दिया। इस चाय को दोनो पिता-पुत्र ने पी लिया। जिसके बाद उन्हें उल्टियां शुरू हो गयी।
परिजनों ने स्वास्थ्य केंद्र में कराया भर्ती
परिजनों ने उसे मुलताई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुचे जहां से उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया। इस दौरान रास्ते मे पिता नत्थू ने दम तोड़ दिया, जबकि डोमा की हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों के मुताबिक खाया गया जहर बेहद खतरनाक है यह सल्फास भी हो सकता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मृतक के नाती का जहर देकर मारने का आरोप
मृतक के नाती राजेश परिहार ने बताया कि घर पर नाना नत्थू और मामा डोमा थे। नाना ने चाय बनाने को कहा। मामा ने चाय बनाई थी। उसमें चायपत्ती जैसी जहरीली चीज डाल दी। इधर डॉ राहुल श्रीवास्तव के मुताबिक नत्थू ब्राड डैड आया था डोमा की हालत गंभीर है। उसे बचाने की कोशिश की जा रही है। डॉक्टर का कहना है कि शायद ओपी ग्रुप या सल्फास जैसा तेज जहर है। इस मामले में चौकी प्रभारी सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रहे है। मुलताई पुलिस जांच करेगी। इधर इन दोनों के किसान होने से प्रशासन में रात तक हड़कम्प मचा रहा। एसडीएम मुलताई से लेकर सीएस, सीएमएचओ देर रात तक पीडि़तों की अपडेट लेते रहे।
जहरीली चाय पीने से बाप की मौत, बेआ अस्पताल में भर्ती

Hindi News / Betul / जहरीली चाय पीने से बाप की मौत, बेआ अस्पताल में भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो