ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के किसान के बेटे से ओलंपिक में पदक की आस, 2 अगस्त को होगा मुकाबला
‘बेवफा चायवाला स्पेशल चाय कॉर्नर’ हो रहा वायरल
अपने अलग नाम को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे बेवफा चायवाले का नाम मंगल अहांके है। मंगल डोडरामोहर गांव का रहने वाला है जिसका कहना है कि उसे प्यार में धोखा मिला, जिस लड़की से वो प्यार करता था उसने उसे छोड़कर किसी और से शादी कर ली। प्रेमिका की बेवफाई के गम में मंगल काफी दिनों तक परेशान रहा लेकिन फिर उसने प्रेमिका की बेवफाई को ही अपनी ताकत बनाया और रेलवे क्रॉसिंग के पास एक चाय की दुकान खोली जिसका नाम रखा बेवफा चायवाला स्पेशल चाय कॉर्नर। अलग नाम के कारण दुकान चल पड़ी और सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यहां पर लोग सेल्फी लेने भी पहुंच रहे हैं।
ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता के भतीजे पर रेप का आरोप, लिव इन में रहा और अब छोड़कर भागा
प्यार में मिला धोखा
बेवफा चायवाला दुकान के मालिक मंगल अहांके ने बताया कि वो गांव की ही एक लड़की से प्यार करता था। लड़की भी उससे प्यार करती थी लेकिन लड़की के घर वाले उनकी शादी के लिए तैयार नहीं थे। लड़की घरवालों की मर्जी के बगैर शादी नहीं करना चाहती थी इसलिए उसे छोड़कर घरवालों की पसंद के लड़के से शादी कर ली। मंगल का कहना है कि उसने मुझे प्यार में धोखा दिया इसलिए उसने अपनी दुकान का नाम बेवफा चायवाला रखा है।
देखें वीडियो- पार्क में प्रेमिका ने प्रेमी को चप्पल से पीटा