scriptCG News: रात में खाना खाकर झोपड़ी में सोये थे दो सगे भाई, सुबह हो गई दोनों की मौत | Two real brothers slept in the hut after having dinner at night | Patrika News
बेमेतरा

CG News: रात में खाना खाकर झोपड़ी में सोये थे दो सगे भाई, सुबह हो गई दोनों की मौत

CG News: रात झोपड़ी में सोये दो सगे भाई को जहरीले सर्प ने डस लिया। सर्पदंश के शिकार रविशंकर नेताम 16 साल व शिवशंकर नेताम 12 साल को उसके पिता राजेश नेताम व बस्ती के लोगों ने उपचार के लिए साजा अस्पताल में भर्ती कराया।

बेमेतराOct 15, 2024 / 02:29 pm

Love Sonkar

CG snake bite
CG News: साजा वार्ड 14 के देवार पारा में बीती रात झोपड़ी में सोये दो सगे भाई को जहरीले सर्प ने डस लिया। सर्पदंश के शिकार रविशंकर नेताम 16 साल व शिवशंकर नेताम 12 साल को उसके पिता राजेश नेताम व बस्ती के लोगों ने उपचार के लिए साजा अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनो को बेमेतरा जिला अस्पताल रेफर किया गया था कि एक बालक की मौत रास्ते में ही हो गई। वही दूसरे बालक ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
CG snake bite: बेटे के बिस्तर की ओर जा रहे सांप को सबने मिलकर मार डाला, फिर सो गए, सुबह पति-पत्नी की हो गई मौत

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार साजा के अंवति चौक के पास वार्ड 14 के देवार पारा में रविवार की रात करीब 12 बजे राजेश नेताम के घर झोपडी के आंगन में सोये रविशंकर नेताम 16 साल व शिवशंकर नेताम को जहरीले सर्प ने डस लिया। इसके बाद परिवार के लोगों ने दोनों को उपचार के लिए साजा के सामुदायिक अस्तपाल में भर्ती कराया। जहां पर दोनो एन्टी स्नैक का इंजेक्शन व अन्य आवश्यक उपचार किया गया पर दोनो भाई की स्थिति को देखते हुए बेमेतरा जिला अस्पताल रेफर किया गया।
जिला अस्पताल पहुचने से पूर्व शिवशंकर की मौत रास्ते में हो गई वहीं रविशंकर को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचने के बाद उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल में दोनो के शव का पीएम करने के बाद परिवार वालों को सौंपा गया है। परिजन दोनों को निजी वाहन से लेकर जिला अस्पताल पहुंचे थे उसी वाहन से वापस लौटे। प्रकरण साजा क्षेत्र के होने की वजह से सिटी कोतवाली में शून्य में प्रकरण दर्ज किया गया है।

बस्ती के घरों में बिजली नहीं है

दोनों बालक के परिजनो ने बताया कि उसके वार्ड में विद्युत पोल में सड़क बत्ती है। देवार पारा के ज्यादातर घरों में बिजली नहीं लगी है। मृतक के घर में भी बिजली कनेक्शन ही नहीं है। घर में रौशनी चिमनी से होती है। आम तौर पर देवार बस्ती के लोग कबाड़ी व कचरा बिनने का काम कर गुजर बसर करते हैं। कम आय होने की वजह से झोपड़ी में रहकर गुजारा कर रहे हैं। घटना की खबर मिलने पर साजा विधायक ईश्वर साहू परिजनो से मिलने पहुंचे थे।

Hindi News / Bemetara / CG News: रात में खाना खाकर झोपड़ी में सोये थे दो सगे भाई, सुबह हो गई दोनों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो