scriptCG Murder Case: पेड़ काटने को लेकर विवाद, पति-पत्नी ने टंगिया से महिला का गला काटा…सनसनी | CG Murder Case: Dispute over cutting a tree, husband and wife slit the woman's throat with a tangia... sensation | Patrika News
बेमेतरा

CG Murder Case: पेड़ काटने को लेकर विवाद, पति-पत्नी ने टंगिया से महिला का गला काटा…सनसनी

CG Murder Case: पति-पत्नी घर से एक राय होकर एक-एक टंगिया को लेकर कटे बबूल पेड़ की लकड़ी लाने अपने खेत के पास पहुंचे, जहां आरोपी ने लकड़ी ले जाने के नाम पर मृतका गले में टंगिया से हमला कर दिया।

बेमेतराMay 21, 2024 / 02:20 pm

Khyati Parihar

CG Murder Case
CG Murder Case: बेमेतरा के देवरबीजा चौकी के ग्राम बाबा सिधौरी में विवाद के दौरान महिला की दिन दहाडे़ हत्या करने वाले पति-पत्नी को पुलिस ने गिरतार किया। आरोपियों ने मृतका के पति पर भी प्राणघातक हमला किया। उसके बच्चों की भी जान लेने के लिए उन्हें दौड़ाया गया। मामले का पुलिस ने सोमवार को खुलासा किया।
जानकारी हो कि ग्राम बाबा सिंधौरी निवासी रोहित साहू पिता डोमार साहू की पत्नी दुखनी बाई की हत्या उसके गांव के ही चेतनदास बघेल ने उसके 0गले में प्राणघातक वार कर की। इसके बाद धक्का देकर गिराने के बाद मृतका के दोनों पैर काट लिए। चपी बाई ने टंगिया लेकर मृतका के (Bemetara Murder Case) दोनों बच्चों की हत्या करने की नियत से दौड़ाया। दोनों बच्चों ने अपनी जान मौके से भागकर बचाई। प्रार्थी रोहित जब मौके पर पहुंचा, तब चेतनदास ने उस पर भी टंगिया से हमला कर दिया, जिससे उसे चोट पहुंची। मामले में पुलिस ने आरोपियों पर धारा 302, 323, 34 पंजीबद्ध किया।
यह भी पढ़ें

CG Youtuber murder case: यूट्यूबर की हत्या का मुख्य आरोपी पत्नी का प्रेमी झारखंड से गिरफ्तार, साथी की तलाश जारी

Murder News: खेत के मेड़ से बबूल का पेड़ काट रहे थे, मना करने पर नहीं माने

विवेचना के दौरान आरोपी चेतनदास बघेल उम्र 38 वर्ष व चपी बाई बघेल ने 19 मई को हुई घटना के बारे में बताया कि वो जब अपने खेत के पास गए तो उन्होंने देखा कि खेत की मेड़ का बबूल पेड़ कटा पड़ा था। वहां पर दुखनी बाई साहू व उसके दोनों लड़के पेड़ की डालियों को काट रहे थे। पेड़ काटने के लिए (Chhattisgharh Murder Case) मना करने पर भी वे नहीं माने। इसके बाद उसने पूरी बात अपनी पत्नी चंपी बाई को बताई।
CG Murder Case

CG Murder Case: दोनों टंगिया लेकर घर से बैलगाड़ी में निकले थे

पुलिस के अनुसार दोनों पति-पत्नी घर से एक राय होकर एक-एक टंगिया को लेकर बैलगाड़ी के साथ कटे बबूल पेड़ की लकड़ी लाने दोपहर करीबन 12:30 बजे अपने खेत के पास पहुंचे, जहां आरोपी ने लकड़ी ले जाने के नाम पर मृतका दुखनी बाई के गले में टंगिया से हमला कर दिया। चंपी बाई ने उसके दोनों बेटों को मारने के लिए दौड़ाया। लेकिन वे भाग गए। फिर आरोपी ने टंगिया से दुखनी बाई के दोनों पैरों को काट (Murder Case) दिया। उसके पति के आने के बाद उस पर भी हमला करने के लिए दौड़ाने लगे। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरतार कर जेल भेज दिया है।
कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, सहायक उप निरीक्षक डिग्रीलाल सोना, प्रधान आरक्षक देवनारायण तिवारी, छत्रपाल डहरिया, नोहर यादव, हेमंत साहू, आरक्षक प्रवीण वर्मा, देवेन्द्र साहू, कैलाश पाटिल, प्रदीप ठाकुर, छोटूराम टेबुकर, रमेश चन्द्रवंशी, महिला आरक्षक नंदनी यादव व रामबती नेताम शामिल थे।

Hindi News / Bemetara / CG Murder Case: पेड़ काटने को लेकर विवाद, पति-पत्नी ने टंगिया से महिला का गला काटा…सनसनी

ट्रेंडिंग वीडियो