इधर पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है। शव को राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवाया है। साकेत नगर पुलिस थाना के अनुसार जमीनी कारोबारी महावीरगंज गली संख्या दो निवासी मंजीत सिंह दुआ (60) हमेशा की तरह ही सोमवार सुबह घर से बाइक से मार्निंग वाक पर निकले थे। होटल में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में करीब सात बजे मंजीतसिंह नजर आए। इसके बाद उसके शव मिलले की सूचना मिली।
मामले की जानकारी मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड, पुलिस उपअधीक्षक राजेश कसाना, साकेतनगर थानाधिकारी सुरेश चौधरी, शहर थानाधिकारी करणसिंह सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। मौके पर पहुंची FSL टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस जांच में जुट गई है।