IAS Chinmayee Gopal: भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी चिन्मयी गोपाल झुंझुनूं की तीसरी महिला जिला कलक्टर होंगी। इससे पहले मुग्धा सिन्हा और आरुषि मलिक झुंझुनूं की महिला कलक्टर रह चुकी हैं।
ब्यावर•Jan 07, 2024 / 05:53 pm•
Akshita Deora
IAS Chinmayee Gopal: भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी चिन्मयी गोपाल झुंझुनूं की तीसरी महिला जिला कलक्टर होंगी। इससे पहले मुग्धा सिन्हा और आरुषि मलिक झुंझुनूं की महिला कलक्टर रह चुकी हैं। चिन्मयी इससे पहले टोंक में जिला कलक्टर रह चुकी हैं। वह अजमेर और कोटा में सहायक कलक्टर,भीलवाड़ा और रामगंजमंडी में एसडीएम, बीकानेर और श्रीगंगानगर जिला परिषद में सीइओ, अजमेर नगर निगम में आयुक्त एवं अजमेर स्मार्ट सिटी की एसीइओ सहित कई पदों पर कार्य कर चुकी हैं। अर्थशास्त्र से एमए कर चुकी चिन्मयी साल 2014 कैडर की आईएएस हैं। 17 अगस्त 1984 को जन्मी चिन्मयी गोपाल दिल्ली की रहने वाली हैं।
Hindi News / Beawar / घर-घर जाकर समस्या सुनने वाली आईएएस चिन्मयी गोपाल, अब झुंझुनूं जिले में संभालेंगी कलक्टर का पदभार