scriptघर-घर जाकर समस्या सुनने वाली आईएएस चिन्मयी गोपाल, अब झुंझुनूं जिले में संभालेंगी कलक्टर का पदभार | Rajasthan Administrative Reshuffle, IAS Chinmayee Gopal Posted As Beawar Collector | Patrika News
ब्यावर

घर-घर जाकर समस्या सुनने वाली आईएएस चिन्मयी गोपाल, अब झुंझुनूं जिले में संभालेंगी कलक्टर का पदभार

IAS Chinmayee Gopal: भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी चिन्मयी गोपाल झुंझुनूं की तीसरी महिला जिला कलक्टर होंगी। इससे पहले मुग्धा सिन्हा और आरुषि मलिक झुंझुनूं की महिला कलक्टर रह चुकी हैं।

ब्यावरJan 07, 2024 / 05:53 pm

Akshita Deora

ias_chinmyee_gopal.jpg

IAS Chinmayee Gopal: भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी चिन्मयी गोपाल झुंझुनूं की तीसरी महिला जिला कलक्टर होंगी। इससे पहले मुग्धा सिन्हा और आरुषि मलिक झुंझुनूं की महिला कलक्टर रह चुकी हैं। चिन्मयी इससे पहले टोंक में जिला कलक्टर रह चुकी हैं। वह अजमेर और कोटा में सहायक कलक्टर,भीलवाड़ा और रामगंजमंडी में एसडीएम, बीकानेर और श्रीगंगानगर जिला परिषद में सीइओ, अजमेर नगर निगम में आयुक्त एवं अजमेर स्मार्ट सिटी की एसीइओ सहित कई पदों पर कार्य कर चुकी हैं। अर्थशास्त्र से एमए कर चुकी चिन्मयी साल 2014 कैडर की आईएएस हैं। 17 अगस्त 1984 को जन्मी चिन्मयी गोपाल दिल्ली की रहने वाली हैं।

यह भी पढ़ें

बीएड की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर, एनईपी ने किया ये बड़ा बदलाव, अब इतने साल की होगी स्पेशल बीएड




घर-घर जाकर सुनती थी समस्या, आश्चर्यचकित हो जाते थे लोग
जब वह टोंक जिले में कार्यरत थी तब गांव में घूम कर घर-घर सर्वे करके गांव वालों की समस्याएं सुनती थी। एक बार वह अधिकारियों के साथ बिणजारी गांव पहुंची और घर-घर जाकर सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि के बारे में जानकारी ली थी। जिला कलक्टर के ऐसे गांव में पैदल घूमने पर लोग आश्चर्यचकित हो जाते थे। ये सबसे हटकर काम करने के लिए पहचानी जाती हैं। एकबार जब ये टोंक जिले में कलक्टर पद पर कार्यरत थी तब एक गलत सर्वे रिपोर्ट आने पर खुद हकीकत का पता लगाने फील्ड पर चली गई थी। इसके बाद सही सर्वे करवाकर कई लोगों को सरकारी योजनाओं का फायदा पहुंचाया और सर्वे में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को चार्जशीट भी दी थी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8bynzo

Hindi News / Beawar / घर-घर जाकर समस्या सुनने वाली आईएएस चिन्मयी गोपाल, अब झुंझुनूं जिले में संभालेंगी कलक्टर का पदभार

ट्रेंडिंग वीडियो