जानकारी के अनुसार ग्राम बालापुरा में गुरुवार रात को पास स्थित खारी नदी में ट्रैक्टर- ट्रॉली लेकर अवैध बजरी खनन माफिया खनन करने आ गए। खारी नदी में क्षेत्र के किसानों के जमीन पर स्थित कुएं के आसपास भी बजरी भरने लगे। पास ही खेत की रखवाली कर रहे किसान ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की। ग्राम बालापुरा निवासी जगदीश कुमावत गंभीर घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर बालापुरा के लोग मौके पर आ गए। ग्रामीणों के आने की खबर लगते ही बजरी माफिया ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर मौके से भाग छूटे। पुलिस ने ग्राम हुना का खेड़ा निवासी धर्मीचंद व सत्यनारायण के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।